मंदसौर की धरती पर पहली बार उतरा विमान
Jan 10, 2017, 21:04 IST
मंदसौर,10 जनवरी(इ खबरटुडे)। मंगलवार से मंदसौर भी प्रदेश के हवाई नक्शे पर आ गया। यहां बायपास पर नौलखा बीड़ में 13.91 करोड़ से बनी हवाई पट्टी पर राज्य सरकार का 10 सीटर विमान उतरा। विमान के पायलट ने इसे काफी अच्छा बताया है। अब यहां व्यावसायिक विमान सेवाएं शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। 2.50 किमी लंबी हवाई पट्टी की चौड़ाई 80 फीट है। हवाई पट्टी रिकॉर्ड 11 महीने में बनकर तैयार हुई है। अब 4.50 करोड़ रुपए में टर्मिनल बिल्डिंग और पूरी हवाई पट्टी कवर करने के लिए बाउंड्रीवाल बनाने की योजना है। मंदसौर जिले का गठन 1956 में हुआ था। दिसंबर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इंदौर के असिस्टेंट जनरल मेनेजर शिवचरण मीणा ने 3 तकनीकी अधिकारियों के दल के साथ हवाई पट्टी का निरीक्षण कर परफेक्ट बताया था और कहा था कि मंदसौर में बनी हवाई पट्टी पर 40-80 सीटर विमानों काफी आसानी से उतर सकते हैं। इमरजेंसी में यहां 100-200 सीटर विमान भी उतारे जा सकते हैं।