November 23, 2024

मीडीया के क्षेत्र में फोटोग्राफर व कैमरामेनों की भूमिका महत्वपूर्ण

होली मिलन एवं अभिनंदन समारोह में पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा

रतलाम,21 मार्च(इ खबरटुडे)। मीडीया के क्षेत्र में प्रेस फोटोग्राफर व केमरामेनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समाचार पत्र में छपा फोटो अपने आप में एक समाचार होता है, वर्तमान युग में इलेक्ट्रानिक मिडिया में केमरामेन की भी भूमिका भी काफी प्रंसागिक है। यह बात पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने रतलाम प्रेस फोटोग्राफर एण्ड कैमरामेन एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार शाम को स्थानीय रंगोली सभागृह में आयोजित होली मिलन एवं अभिनंदन समारोह में अतिथि की आसंदी से कही।

कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज की इस भाग दोड भरी व्यस्त जिंदगी के बीच ऐसे आयोजन मन को सुख और शांति प्रदान करते है। रतलाम प्रेस फोटो ग्राफर एण्ड कैमरामेन एसोसिएशन ने जो होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है यह प्रशंसनीय है। महापौर शैलेन्द्र डागा ने कहा कि केमरामेन और फोटोग्राफर समाचारों को सजीवता प्रदान करते है और प्रिंट मीडीया में भी फोटो का विशेष महत्व होता है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि आम जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासन के बीच संबंध स्थापित करने की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह मिडिया करता है और इसमें केमरामेनों और फोटोग्राफर का महत्वपूर्ण योगदान होता है। मंच पर पुलिस अधीक्षक डॉ. रमनसिंह सिकरवार, रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल, निगम प्रतिपक्ष उपनेता श्रीमती यास्मीन शैरानी मंचासीन थी। समारोह में कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. रमनसिंह सिकरवार, नगर निगम महापौर शैलेन्द्र डागा का शाल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान भी किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन राकेश पोरवाल, राजू केलवा एवं शाहिद मीर ने किया। समारोह में हास्य व्यंग्य के राष्ट्रीय कवि धमचक मुलथानी ने हास्य व्यंग्य की कविताएं प्रस्तुत की। माहापौर श्री डागा ने एसोसिएशन द्वारा भवन देने की मांग पर कहा कि, निगम स्वामित्व का कोई भी भवन देने का प्रयास मैं करूंगा।

इन्होंने किया स्वागत

समारोह के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत यश शर्मा (बंटी), सुनील डागा, शाहिद मीर, रिजवान खान, दुर्गेश पंवार, प्रदीप नागौरा, धमर वर्मा, स्वदेश शर्मा, यशवंत, रवि सिसौदिया, दिव्यराज, महेश पांचाल, राजेश बैरागी, देवेन्द्र लिम्बोदिया, चन्द्रशेखर, हेमंत उपाध्याय, राकेश पोरवाल, कैलाश वर्मा, राजू केलवा, हेरी एलेक्जेन्डर, अशोक शर्मा, शुभ दशोत्तर, नयन डागा, विक्रांतसिंह, अविनाश वर्मा आदि ने करते हुए साथ ही समारोह में मौजूद पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों का भी पुष्प भेंट कर स्वागत किया। वही नन्ही चंचल नागौरा ने सभी को गुलाल का तिलक लगाया। स्वागत भाषण एसोसिएशन अध्यक्ष लगन शर्माने देते हुए एसोसिएशन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

ये थे मौजूद

समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी गौरव तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक गजेन्द्रसिंह वर्धमान, निगम पीआरओ राजेन्द्र कोठारी, निगम नेता प्रतिपक्ष विमल छिपानी, पत्रकार शरद जोशी, दिलीप पाटनी, विरेन्द्र हितिया, श्रैणिक बाफना, सुरेन्द्र जैन, प्रो. डीके शर्मा, विनोद संघवी, तुषार कोठारी, राजेश मूणत, नीरज शुक्ला, अरूण त्रिपाठी, नरेन्द्र जोशी, चांद शर्मा, ललित दख, प्रवीण सोनी, जितेन्द्रसिंह सोलंकी, भेरूलाल टांक, डीएन पंचौली, अशोक डोसी, विजय मीणा, अमित निगम, करण बडजात्या, साजिद खान, सुशील खरे, विशाल परासर सहित मणीलाल जैन, बाबूभाई काजी, डॉ. दीप व्यास, डॉ. अरूण पुरोहित, अरिवंद डांगी, संजय व्यास, अनुराग लोखंडे आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि आशीष दशोत्तर ने किया। आभार एसोसिएशन सचिव यश शर्मा(बंटी) ने माना।

You may have missed