14 महाविद्यालय में लगेंगे योग प्रशिक्षण शिविर
भोपाल ,24 जुलाई (इ खबरटुडे)। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 14 शासकीय महाविद्यालय में योग प्रशिक्षण शिविर लगाने की अनुमति दी गयी है। शिविर 6 अगस्त से 31 मार्च के बीच लगवाये जायेंगे। शिविर में विद्यार्थी, प्राध्यापक एवं कर्मचारी भाग ले सकेंगे। प्रशिक्षणार्थी से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
प्रशिक्षण शिविर नेताजी सुभाष कन्या महाविद्यालय सिवनी, आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर, पी.जी. महाविद्यालय सतना, कालिदास कन्या महाविद्यालय उज्जैन, कला महाविद्यालय बालाघाट, पी.जी. महाविद्यालय पिपरिया, तिलक महाविद्यालय कटनी, पी.जी. महाविद्यालय खरगोन, पी.जी. महाविद्यालय टीकमगढ़, नेहरू महाविद्यालय बुढ़ार, संजय गाँधी स्मृति महाविद्यालय सीधी, शासकीय महाविद्यालय सैलाना, रानी दुर्गावती महाविद्यालय मण्डला और शासकीय महाविद्यालय बैढ़न में लगाये जायेंगे।