मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यात्रा से पहले महाकालेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया
उज्जैन 22 जुलाई (इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी आठ हजार किलो मीटर की जन-आशीर्वाद यात्रा प्रारम्भ करने से पहले आज भूतभावन भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया। उज्जैन में श्री चौहान ने श्री महाकाल मन्दिर पुजारी-पुरोहित परिवार एवं अखिल भारतीय ब्रााहृण समाज द्वारा गुरू पूर्णिमा के पर्व पर आयोजित आशीर्वाद महोत्सव में शंख, डमरू और मंत्रोच्चार की गगनभेदी ध्वनि के बीच ब्रााहृण समाज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
श्री चौहान ने भगवान महाकालेश्वर मन्दिर में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ षोड़श पूजन तथा पंचामृत महापूजन किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ब्रााहृण समाज द्वारा आयोजित आशीर्वाद समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में भौतिक सुख के साथ आध्यात्मिक सुख को समान रूप से महत्व दिया गया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आध्यात्मिक शान्ति-सुख के उद्देश्य से ही प्रारम्भ की गई है। प्रदेश में प्रारम्भ की गई सभी योजनाएं जनकल्याण पर केन्द्रित है। उन्होंने कहा कि आज विप्र समाज यह आशीर्वाद प्रदान करे कि प्रदेश विगत वर्षों में जितना आगे आया है, इससे और आगे ले जाने का पुन: अवसर मिले।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्रााहृण समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा समाज के हित में किये गये कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, पारस जैन, रामकृष्ण कुसमारिया, योजना आयोग के उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन, जनअभियान परिषद के प्रदीप पाण्डेय, श्रीमती साधना सिंह, विधायक शिवनारायण जागीरदार, आयुक्त अरूण पाण्डेय, कलेक्टर बी.एम.शर्मा, सत्यनारायण सत्तन, महाकालेश्वर प्रबंध समिति के गोविंद शर्मा, महेश पुजारी, महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक जयन्त जोशी सहित बड़ी संख्या में पुरोहित एवं ब्रााहृण समाज के व्यक्ति मौजूद थे।