June 17, 2024

उज्जैन जिले में कुएं में मिले महिला-पुरुष के शव

उज्जैन,28अगस्त(इ खबरटुडे)।शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम माकड़ोन में एक कुएं में एक पुरुष और एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इन दोनों की हत्या कर कुएं में फेंका गया । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शनिवार रात 12:30 बजे इनके शव कुएं में देखे गए।

इसके बाद पूरे गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई । एक अन्य जानकारी के अनुसार इसी कुएं में एक अन्य महिला को भी फेंका गया था । महिला तैरना जानती थी इस कारण बच गई । मामले की तफ्तीश करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं।

You may have missed