नवनिर्मित बाल गहन चिकित्सा इकाई से भविष्य सेहतमंद होगा – श्री काश्यप
स्वास्थ्य संवाद केन्द्र का भी लोकार्पण
अच्छा कार्य करने वाली आशाओं को दिये गये आशा अवार्ड
रतलाम 16 अगस्त(इ खबरटुडे)।बाल चिकित्सालय में नवनिर्मित बाल गहन चिकित्सा इकाई एवं जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य संवाद केन्द्र का लोकार्पण शहर विधायक चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में हुआ। यहां महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल एवं रेडक्रास सोसायटी सदस्य मनोहर पोरवाल अतिथि रहे। केन्द्र शासन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के सात जिलों में से चिन्हित रतलाम जिल्ो के बाल चिकित्सालय में 58 लाख रुपए की लागत से निर्मित गहन चिकित्सा इकाई तथा एक लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य संवाद केन्द्र का लोकार्पण स्वतंत्र्ाता दिवस पर मुख्य अतिथि विधायक श्री काश्यप ने विधिवत् रुप से कर अवलोकन किया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वन्दना खरे एवं सिविल सर्जन डॉ. आनन्द चंदेलकर ने नई सुविधा के बारे में जानकारी दी ।
श्री काश्यप ने कहा कि केन्द्र सरकार की इस महती योजना के तहत नवनिर्मित पी.आई.सी.यू. के माध्यम से गंभीर बीमारी से पीडि़त शिशुओं की समुचित देखभाल एवं उपचार हो सकेगा । इससे हमारा आने वाला भविष्य सेहतमंद होगा । वहीं, स्वास्थ्य संवाद केन्द्र में निःशुल्क परामर्श मिल सकेगा। श्री काश्यप ने बताया कि रिडेंसीफिकेशन योजना के तहत जिला चिकित्सालय के नवर्निर्माण का प्रस्ताव मैंने रोगी कल्याण समिति की बैठक में रखा था, इस हेतु कंसलटेंट की नियुक्ति हो चुकी है । इस योजना पर जल्द कार्य आरम्भ होगा । उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि बाल चिकित्सालय के वार्डों में भी आवश्यक मरम्मत कार्यों हेतु प्राक्कलन तैयार करवाकर शासन को भिजवाएं ताकि उसे समय से हम स्वीकृत करवा सकें और भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो ।
डॉ. यार्दे ने कहा कि आधुनिक संसाधनों से युक्त नई यूनिट से नवजात शिशुओं के उपचार में सुविधा होगी । रतलाम जिल्ो के लिए यह एक बड़ी सौगात है । डॉ. खरे ने बताया कि इस यूनिट में 28 से 30 दिन के बाद शिशुओं को देखभाल के लिए रखा जाएगा । इसके पूर्व देखभाल हेतु जिला चिकित्सालय में यूनिट उपलब्ध है । बाल चिकित्सालय में इस नई यूनिट में 24 घंटे तीन चिकित्सक और प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ अपनी सेवाएं देगा।