जूनियर लक्खा के भजनों से चैत्र नवरात्रि मेला हुआ धर्ममयी
रतलाम,18 अप्रैल (इ खबरटुडे)। । श्री कालिका माता मंदिर परिसर में नगर निगम द्वारा प्रथम बार आयोजित पांच दिवसीय चैत्र नवरात्रि मेले में जूनियर लक्खा ने अपने सुमधुर भजनों से मेला प्रांगण को धर्ममयी कर दिया। भजन संध्या की शुरूआत कलाकारों ने भगवान श्री गणेश वंदना नाट्य रूपान्तरण के साथ की इसके बाद जूनियर लक्खा ने अपने सुमधुर कंठ से प्यारा सजा है दरबार भवानी, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, शिर्डी के सांई बाबा के भजन के साथ नाट्य प्रस्तुति, शिव स्तुति पर नाट्य प्रस्तुति सहित कई भजनों की प्रस्तुति देकर मेला प्रांगण को धर्ममयी करने के साथ श्रोताओं को देर रात तक रोककर झुमने पर मजबुर कर दिया। इसके अलावा ग्रुप के अन्य कलाकारों ने भी पृथक-पृथक भजनों की प्रस्तुति दी।जूनियर लक्खा, राजेश पंडित एवं साथी कलाकारों का स्वागत बाजार समिति प्रभारी संदीप यादव, उपायुक्त राजेन्द्र कोठारी, प्रभारी सहायक यंत्री एम.के. जैन आदि ने पुष्पहारों से किया।इस अवसर पर बाजार समिति सदस्य अशोक यादव, पार्षद सै. मोहम्मद अली (पहलवान) सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
चैत्र नवरात्रि मेले में आज अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
श्री कालिका माता मंदिर परिसर में नगर निगम द्वारा प्रथम बार आयोजित पांच दिवसीय चैत्र नवरात्रि मेले में निगम रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतिम व पांचवे दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
बाजार समिति प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि आज 19 अप्रैल को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हरिओम पवांर-मेरठ (वीररस), डॉ. मंजू दीक्षित-आगरा (कवियत्री), सुरेन्द्र यादवेन्द्र-बांरा (हास्य), अशोक सुन्दरानी-सतना (हास्य), बुद्धिप्रकाश दाधिच-अजमेर (हास्य), मनवीर मधुर-मथुरा (वीररस), योगेन्द्र मोदगिल-पानीपत (हास्य) एवं धमचक मुलथानी-हास्य (रतलाम) भाग लेंगे।
निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, बाजार समिति प्रभारी संदीप यादव, बाजार समिति सदस्य सतीश भारतीय, संजय दवे, अशोक यादव, लालचन्द नागर, श्रीमती ममता धबाई, श्रीमती ललिता पंवार, श्रीमती सकीना केजार मनासी क्षेत्रिय पार्षद श्री राजेश शर्मा (पवन) एवं श्रीमती रेखा जौहरी ने नागरिकों से अपील की है कि श्री कालिका माता चैत्र नवरात्रि मेले मे आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कवि सम्मेलन को सफल बनावें।