November 23, 2024

आत्मोत्सव में झूमे हजारों श्रध्दालु

श्री श्री के सान्निध्य में होली पर मना आत्मोत्सव
रतलाम,८ मार्च(इ खबरटुडे)। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर के पावन सान्निध्य में आयोजित आत्मोत्सव के मौके पर हजारों श्रध्दालु देर रात तक सत्संग के रंग में सराबोर होते रहे। पू्ज्य श्री श्री ने साइंस एण्ड आर्ट्स कालेज के मैदान पर मौजूद अपने अनुयाईयों को जीवन जीने की कला के कई गुर सिखाए।

आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित आत्मोत्सव में अपेक्षा के अनुरुप पन्द्रह हजार के करीब श्रध्दालु मौजूद थे। श्री श्री रविशंकर पूर्व घोषित समय से करीब एक घण्टे की देरी से सत्संग स्थल पर बनाए गए विशाल मंच पर पंहुचे। उन्होने मंच पर आते ही मैदान में मौजूद श्रध्दालुओं से सीधे संवाद स्थापित कर लिया। अपने भक्तों को आत्मीयता का पाठ पढाते हुए उन्होने कहा कि यहां तीन बातें करेंगे। गान ज्ञान और ध्यान। उन्होने पूछा कि पहले क्या करेंगे? उन्ही के सुझाव पर आत्मोत्सव की शुरुआत ध्यान से हुई। गुरुजी द्वारा कराए गए ध्यान के दौरान विशालकाय सभामैदान में करीब बीस मिनट तक निस्तब्धता छाई रही।
प्रश्नोत्तर के बहाने ज्ञानचर्चा
ध्यान के बाद गुरुजी ने उपस्थित श्रध्दालुओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए कई सदुपदेश दिए। उन्होने कहा कि जहां आत्मीयता समाप्त होती है,वहीं से भ्रष्टाचार शुरु होता है। उन्होने कहा कि सनातन धर्म अनादि है और अनन्त काल तक रहेगा। देश का युवा जाग रहा है और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट हो रहा है। हाल में हुए चुनावों में युवा की जागरुकता नजर आई है। उन्होने कहा कि आध्यात्म और आर्थिक उन्नति एक दूसरे के पूरक है। यह मानना गलत है कि आध्यात्म आर्थिक उन्नति का विरोधी है। गुरुजी ने इस प्रश्नोत्तर में सफल और सुखी जीवन के कई गुर अपने शिष्यों को दिए।
सुमधुर भजनों ने बान्धा समां
श्री श्री रविशंकर के सत्संग स्थल पर आने से पहले मंच पर आर्ट ऑफ लिविंग के गायकों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों ने वहां मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री श्री ने भी प्रश्नोत्तर के बाद गायकों को भजन प्रस्तुत करने को कहा। श्री श्री की उपस्थिति में सैंकडों लोग भजनों पर झूमने लगे।
इन्होने किया स्वागत
प्रारंभ में श्री श्री के मंच पर पंहुचते ही सबसे पहले नगर के प्रथम नागरिक महापौर शैलेन्द्र डागा ने श्री श्री को शाल श्रीफल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। श्री श्री ने शाल फिर से महापौर को औढा दी। आर्ट आफ लिविंग की स्थानीय इकाई द्वारा भी श्री श्री का अभिनन्दन किया गया। श्री श्री के सत्संग का लाभ लेने के लिए कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा,एसपी डा.रमनसिंह सिकरवार,डीआरएम लोकेश नारायण समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि और विशीष्टजन मौजूद थे।

You may have missed