March 29, 2024

आईपीएल की तर्ज पर होगा आरपीएल रतलाम प्रीमीयर लीग का आयोजन

टीम से लेकर खिलाडियों की लगी बोली,१० मई को होगी शुरुआत

रतलाम,30 अप्रैल (इ खबरटुडे)। देश में चल रहे इण्डियन प्रीमीयर लीग आईपीएल की तर्ज पर अब रतलाम में भी आरपीएल रतलाम प्रीमीयर लीग का आयोजन होगा। इसके लिए कुल दस टीमों के साथ कुल दो सौ खिलाडियों की बोली लगाकर उन्हे टीमों में शामिल किया गया है। आरपीएल की शुरुआत 10 मई से होगी। आरपीएल जीतने वाली टीम को एक लाख रु. का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
देश में चल रहे आईपीएल की सफलता से प्रेरित होकर रतलाम के कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने रतलाम में आरपीएल प्रारंभ करने की योजना बनाई। आरपीएल का यह आईडिया क्रिकेट खिलाडियों और क्रिकेट प्रेमियों को बेहद पसंद आया और जल्दी ही आरपीएल का पूरा खाका तैयार हो गया। आरपीएल से जुडे सूत्रों के मुताबिक शहर के चुनिंदा दस क्रिकेट प्रेमियों ने आरपीएल के लिए पचास पचास हजार रु.में अपनी टीमें खरीदी।
आरपीएल आयोजनकर्ताओं ने प्रत्येक टीम आनर को उनकी टीम के साथ दो श्रेष्ठ खिलाडी भी दिए। टीम के अन्य खिलाडियों के लिए बोली लगाई गई। आयोजनकर्ताओं के मुताबिक प्रत्येक टीम में कुल बीस खिलाडी रखे गए है। टीम के लिए खिलाडियों की बोलियां लगाई गई और खिलाडी के स्तर के हिसाब से ये बोलियां पांच सौ रु.से छ: हजार रु.तक पंहुची।
अब आरपीएल की दस टीमें तैयार हो चुकी है। इन टीमों के नाम भी बडे रोचक है। आरपीएल की दस टीमो के नाम इस प्रकार है। मन फाईटर्स,सिध्दम गोल्ड,यू यू राईडर्स,बाबू बालर्स,अम्बर डायमण्ड्स,जावरा रोड सुपर किंग्स,चौमुखीपुल रायल,किंग पैंथर्स,रतलाम लायन और थण्डर चैलेंजर्स।
आयोजनकर्ताओं के मुताबिक आरपीएल टूर्नामेन्ट की शुरुआत दस मई को होगी। आरपीएल आयोजन २२ मई तक चलेगा। दस मई से शुरु होने वाले आरपीएल के सभी मैच शाम सात बजे से प्रारंभ होंगे। यह आयोजन नेहरु स्टेडियम पर होगा। प्रत्येक मैच बारह ओव्हर का होगा,जबकि सेमी फायनल व फायनल चौदह ओव्हर के होंगे।
आरपीएल टूर्नामेन्ट में आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए है। आरपीएल विजेता टीम को एक लाख रु.का नगद पुरस्कार दिया जाएगा जबकि उपविजेता को पचास हजार रु. नगद का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा पूरी सीरीज के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले,बालर,बेट्समेन,आलराउण्डर और फील्डर्स को पृथक से पुरस्कार दिए जाएंगे। इसी प्रकार मैन आफ द आरपीएल का एक पुरस्कार भी होगा।
आरपीएल आयोजकों का कहना है कि आरपीएल आयोजन का उद्देश्य यह है कि क्रिकेट से जुडे खिलाडियों को घरेलू स्पर्धा में प्रसिध्दि के साथ साथ आर्थिक लाभ भी मिल सके,जिससे कि वे क्रिकेट में और अधिक तन्मयता के साथ जुड सके। साथ ही शहर के क्रिकेट प्रेमियों को उत्कृष्ट क्रिकेट का आनन्द मिल सके।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds