कार्य में रूचि न लेने वाले 08 संविदा कर्मचारियो की होगी सेवा समाप्त
डा. वन्दना खरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम
रतलाम,23 अप्रैल(इ खबरटुडे)।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वंदना खरे ने बताया कि विगत दिनो संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो का कार्य निष्पादन मूल्यांकन किया गया था। अधिकारियो द्वारा किये गये मूल्यांकन के आधार पर 08 कर्मचारियो का कार्य असंतोषप्रद पाया गया है उनकी सेेवा समाप्ति की कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार मुल्यांकन आधार पर 18 कर्मचारियो का कार्य औसत पाया गया है जिनका 03 माह की अवधि हेतु ही अनुबंध बढाने की कार्यवाही जावेगी। 03 माह पश्चात ऐसे कर्मचारियो का पुनः कार्य मूल्यांकन किया जावेगा एवं कार्य असंतोषजनक होने की दशा में सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी एवं 50 संविदा कर्मचारी वर्तमान में मुख्यालय पर नहीं रह रहे है उनका अनुबंध भी 03 माह तक की अवधि तक के लिये ही किया जावेगा 03 माह के भीतर यदि संविदा कर्मचारी मुख्यालय पर रहने लगेगे एवं वे इस बात प्रमाण दे देंगे तो उसका सत्यापन करवाया जावेगा एवं उनका अनुबंध बढाया जा सकेगा अन्यथा उनकी भी सेवा समाप्त कर दी जावेगी।