November 23, 2024

हिंदू व मुस्लिम समाज के 14 जोड़ों का एक ही पांडाल के नीचे फैरे और निकाह

 रतलाम,17अप्रैल (इ खबरटुडे)।नयागांव-लेबड़ फोरलेन से लगे ग्राम खाराखेड़ी में स्थित हजरत गेब शाह वली (हजरत झाडीवाले बाबा) का उर्स मुबारक एवं सामूहिक विवाह समारोह (इस्तेमाई शादी) 23 अप्रैल को आयोजित किया गया है।

 इसमें सभी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का निशुल्क विवाह किया जाएगा। इस प्रकार एक ही पांडाल के नीचे निकाह और फैरे साथ होंगे।
 मंडप में हिंदू समाज के जोड़ों के फैरों की रस्म अदा की जाएगी
आयोजन कमेटी के सदस्य शोकत अंसारी व भरत राठौड़ के अनुसार उर्स के दौरान 23 अप्रैल को शाम छह बजे सामूहिक विवाह समारोह रखा गया है। इसमें मुस्लिम समाज के 12 व  हिंदू समाज से दो जोड़ों ने विवाह के लिए पंजीयन कराया है।जहां मुस्लिम समाज के जोड़ों को निकाह पढ़ाया जाएगा, वहीं उसी मंडप में हिंदू समाज के जोड़ों के फैरों की रस्म अदा की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग तैयारियां की जा रही है। कमेटी की तरफ से प्रत्येक जोड़े को दस हजार रुपए का गृहस्थी का सामान दिया जाएगा। वहीं बारात में आने वाले बारातियों व दूल्हन की तरफ से आने वाले तमाम लोगों के ठहरने व भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
सामूहिक विवाह समारोह व उर्स में विधायक मथुरालाल डामर, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईड़ा, उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष यास्मिन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंसूर पटौदी, भाजपा जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक चौटाला,भाजपा नेता मनोहर पोरवाल आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कमेटी के भरत राठौड़, सैयद शाहिद अली, रमेश व्यास, सिराज कुरैशी, मोहम्मद मियां, सैयद एहमद अली, साजिद कुरैशी, निसार भाई, राजू भाई, आबिद मीर आदि ने नागरिकों से विवाह समारोह व उर्स में ज्यादा से ज्यादा की तादाद में शिरकत करने की अपील की है।

You may have missed