रतलाम का कार्यकाल रहेगा यादगार:- जिला न्यायाधीश
रतलाम 07अप्रैल(इ खबरटुडे)।सतना पदस्थ किए गए जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एन.शुक्ला ने कहा है कि रतलाम आने से पूर्व उन्हे कई शंकाए थी, लेकिन रतलाम का उनका कार्यकाल यादगार रहा। बार एवं बैंच के बीच बेहतर समन्वय से यहां कई अच्छ कार्य संपादित हुए है। उनके सेवाकाल में रतलाम का कार्यकाल अवस्मरणीय रहेगा।
श्री शुक्ला को जिला अभिभाषक संघ ने गुरुवार को समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी। म.प्र. उच्च न्यायालय ने उन्हे रतलाम से पदोन्नत कर सतना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया है। श्री शुक्ला पिछले दिसंबर माह से रतलाम में प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहे। इसके साथ ही उन्होंने अजाजजा एक्ट के विशेष न्यायाधीश का कार्य किया। कार्यमुक्त होने से पूर्व जिला न्यायालय परिसर में आयोजित उनके विदाई समारोह को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एम.एस. चन्द्रावत ने भी संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि श्री शुक्ला का व्यवहार सभी न्यायाधीशों के साथ बडे भाई की तरह रहा। उनसे न्याय व्यवस्था में बेहतर कार्य करने के कई गुण सिखने को मिले है। प्रारंभ में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय पंवार ने स्वागत भाषण देते हुए श्री शुक्ला के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। सचिव दीपक जोशी ने बताया कि श्री शुक्ला के कार्यकाल में रतलाम में अभिभाषक संघ के सभागृह निर्माण की आधारशिला रखी गई है, जो सदैव अवस्मरणीय रहेगी।