November 23, 2024

शहरी क्षेत्रों में खुले में शौच से मुक्ति के लिये अभियान 19 अप्रैल से

रतलाम 02 अप्रैल (इ खबरटुडे)।स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) के अंतर्गत दिनांक 19 अप्रैल को रतलाम में खुले में शौच से मुक्ति के लिये सघन अभियान प्रारम्भ किया जायेगा। अभियान में समुदाय के व्यवहार परिवर्तन पर विशेष बल दिया जा रहा है।

अभियान अंतर्गत अंर्तवैयक्तिक संचार गतिविधियों जैसे समूह चर्चा, परिवार के सदस्यों को उन्मुखीकरण, गीत गायन, संचार सामग्री के माध्यम से चर्चा, खुले में शौच के भयंकर परिणामों पर चर्चा, आत्म सम्मान व स्वाभिमान के किस्से तथा अन्य सफलता की कहानियों का समावेश किया जायेगा।
अभियान की तैयारी के तीन चरण
गतिविधि के तीन चरण हैं जिसमें प्रथम चरण में 4 से 6 अप्रैल को खुले में शौच वाले स्थानों को चिन्हित कर दलों का गठन किया जायेगा। द्वितीय चरण 7 अप्रैल से 12 अप्रैल के अंतर्गत दलों के द्वारा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्रारम्भिक सर्वेक्षण किया जायेगा। तृतीय चरण में 13 अप्रैल से 17 अप्रैल के मध्य वीडियों के द्वारा दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
19 अप्रैल से अभियान प्रारम्भ
19 अप्रैल को अभियान की शुरूआत की जायेगी। जिसमें टीम सुबह 5 बजे से 8 बजे तक खुले में शौच वाले स्थानों पर दौरा करके व्यवहार परिवर्तन, गतिविधियों का आयोजन करेगें। गतिविधियों के समापन के बाद समुदाय के लोगों के बीच से ही स्वेच्छाधार पर स्वेच्छा दूतों का चयन किया जायेगा। ये दूत स्वसहायता समूह/आशा कार्यकर्ता/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी हो सकते है। गतिविधि के पश्चात रिपोर्टिग 22 अप्रैल तक संचालनालय को भेजी जायेगी।
स्वच्छता दूतों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
निकाय में खुले में शौच करने वाली प्रत्येक पॉच हजार की आबादी पर एक स्वच्छता दूत का चयन किया जायेगा। निकाय में खुले में शौच के लिये चिन्हित प्रत्येक स्थान के लिये सिर्फ एक स्वच्छता दूत के लिये (जो उस चिन्हित स्थान को खुले में शौच से मुक्त करेगें) पॉच हजार रूपये का प्रावधान किया गया है। यह राशि पच्चीस प्रतिशत चयन के समय प्रदान की जायेगी। पचास प्रतिशत राशि तब जारी की जायेगी जब टीम के आकस्मिक भ्रमण के दौरान उस स्थान पर कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करते नहीं पाया जायेगा।
शेष पच्चीस प्रतिशत राशि खुले में शौच से मुक्त घोषित किये जाने के तीन माह बाद जारी की जायेगी। जब टीम आकस्मिक भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित कर लेगी कि अब कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं कर रहा है। अभियान के विषय में समस्त दायित्व आयुक्त नगर निगम का रहेगा।

You may have missed