November 24, 2024

मंदसौर-प्रतापगढ़ के बीच डलेगी नई रेल लाइन, रेलवे ने दी मंजूरी

रतलाम,23 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।। रेल मंडल के मंदसौर से प्रतापगढ़ (राजस्थान) के बीच नई रेल लाइन के लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है। एक सप्ताह में सर्वे शुरू कर दिया जाएगा। फरवरी के मध्य तक रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। इसके बाद रेल बजट में घोषणा होने पर लाइन का काम शुरू होगा।

रेल मंडल के लिए यह यह परियोजना यात्री सुविधा के लिए अहम मानी जा रही है। मंदसौर-प्रतापगढ़ के बीच 33 किमी दूरी की रेल लाइन राजस्थान के अन्य शहरों से भी लिंक होगी। इससे यात्रियों को मंदसौर-प्रतापगढ़ के अलावा अन्य शहरों के लिए रेल सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। रेलवे यह सौगात 2016-17 के वार्षिक रेल बजट में देने की तैयारी में है।
 बजट की बजाय रेलवे की पिंक बुक में इसकी स्वीकृति दी गई है
बता दें कि रेलवे ने योजना के सर्वे को पिछले वार्षिक बजट में शामिल नहीं किया था। राजस्थान व मप्र राज्यों के बीच रेल लाइनों में इन दो शहरों के बीच अलग से जोड़कर इसे अतिरिक्त सुविधा में शामिल किया है। बजट की बजाय रेलवे की पिंक बुक में इसकी स्वीकृति दी गई है। यात्री सुविधा के साथ ही मालभाड़ा आय की दृष्टि से भी इसे जरूरी माना गया है।
 
पांच स्टेशनों से होकर गुजरेगी लाइन
मंदसौर-प्रतापगढ़ के बीच रेल लाइन का कुल पांच स्टेशनों के बीच लिंक रहेगा। मंदसौर से चलकर लाइन रलायता, मचलाना, घोटारसी व प्रतापगढ़ स्टेशन तक पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड ने मैदानी सर्वे के लिए 31.40 किमी दूरी निर्धारित कि है। लेकिन कंस्ट्रक्शन विभाग के इंजीनियरों द्वारा नापतौल करने पर किमी दूरी का आंकलन 33.40 किमी निकला।
अब 33.40 किमी दूरी तक का सर्वे किया जाएगा। सर्वे दो से तीन विभागों के बीच अलग होगा। इसमें विभाग अपने पृथक बजट निर्धारित करेंगे। रेल अधिकारी के मुताबिक सर्वे में पुल-पुलिया, कर्व व टर्नल तय किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा फिलहाल पांच स्टेशनों का निर्धारण किया है। इनके बीच की दूरी व जनसंख्या को देखते स्टेशन बढ़ाए भी जा सकते हैं।
 
22 फरवरी से पहले देंगे रिपोर्ट
परियोजना की प्रारंभिक मंजूरी मिलने के बाद रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग एक सप्ताह में मैदानी सर्वे शुरू करेगा। बोर्ड द्वारा 22 फरवरी के बाद सर्वे की रिपोर्ट मंगवाई है। इसे देखते रेल प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से इसे पूरा करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे अधिकारी की मानें तो आगामी रेल बजट में परियोजना को स्वीकृत कर इसकी घोषणा की जा सकती है। इसे देखते एक सप्ताह में इंजीनियरों द्वारा इसका सर्वे शुरू किया जाएगा।
 
बांसवाड़ा-डूंगरपुर होगी लिंक
मंदसौर-प्रतापगढ़ के बीच नई रेल लाइन को आगे बांसवाड़ा तथा डूंगरपुर से लिंक किया जाएगा। दरअसल रेल मंडल में रतलाम-डूंगरपुर व्हाया बांसवाड़ा रेल परियोजना का भी काम चल रहा है। सर्वे के बाद मंजूरी मिलने पर लाइन बिछाने का काम होगा। मंदसौर-प्रतापगढ़ के बाद बांसवाड़ा स्टेशन लिंक होने से मार्ग पर अजमेर से डूंगरपुर तक ट्रेनें चलाई जा सकेगी। इससे यात्रियों को मप्र व राजस्थान के इस मार्ग से भी यात्रियों को रेल सुविधा का लाभ मिलेगा।
 
नहीं होंगे रेलवे क्रॉसिंग
नई रेल लाइन के बीच एक भी लेवल क्रॉसिंग गेट नहीं रहेंगे। दरअसल रेलवे बोर्ड ने नई रेल लाइन के बीच क्रॉसिंग नहीं रखने के निर्देश दिए हैं। इसे देखते मंदसौर-प्रतापगढ़ के बीच भी क्रॉसिंग के बजाय रोड अंडर ब्रिज व रोड ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। सड़क वाहन चालकों की आवाजाही इन्हीं के माध्यम से रहेगी।

You may have missed