November 24, 2024

स्कूल परिसरों में कोई भी अतिक्रमण नहीं रहने दिया जाये-कलेक्टर

रतलाम  17 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।  कलेक्टर ने आज समयसीमा की बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को सूची सभी अनुविभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। उक्त सूची में शासकीय विद्यालयों के नाम एवं उनके परीसर में किये गये अतिक्रमण संबंधी जानकारी रहेगी।

कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि विद्यालयीन परीसरों में किसी भी प्रकार की दुकान अथवा ठेला या किसी भी प्रकार का कोई भी अतिक्रमण नहीं रहने दिया जाये। अतिक्रमण एवं अतिक्रमण कार्यो से सख्ती से निपटा जाये।
आदेश पारित करने के साथ अतिक्रमण भी सख्ती से हटाये       
कलेक्टर ने आज समीक्षा के दौरान सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे यह भी देखे की नायब तहसीलदार एंव तहसीलदारों के द्वारा जमीन से बेदखल किये जाने संबंधी आदेश पारित किये जाने के बाद उनका निराकरण किया जाना सुनिश्चित कराया जा रहा हैं अथवा नहीं। कलेक्टर ने हिदायत दी हैं कि अतिक्रमण किये जाने पर जमीन से बेदखल किये जाने संबंधी आदेश ही पारित नहीं करें बल्कि आदेश को अमल में लाया जाकर सख्ती से अतिक्रमण भी हटाया जाये।

 

You may have missed