पंजाब नेशनल बैंक : 10 अप्रैल तक करें केवाईसी, नहीं तो बंद हो जाएगा खाता

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं और आपने अभी तक अपना बैंक में केवाईसी नहीं करवाया है तो आप सावधान हो जाएंगे। तुरंत बैंक में जाकर अपना केवाईसी करें, इसके लिए आपको दस अप्रैल तक का मौका दिया जा रहा है। यदि आपने अपनी केवाईसी जानकारी दस अप्रैल तक अपडेट नहीं की तो आपका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा। हम बता रहे हैं आपको अपने पीएनबी में केवाईसी करने का तरीका।
आजकल बैंक हो या अन्य कोई संस्था, हर जगह KYC (Know Your Customer) के लिए अपडेट करना जरूरी है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके खाते या अन्य कोई काम नहीं हो पाएगा। आजकल राशन लेने के लिए भी केवाईसी करवाना जरूरी हो गया है। सरकार ने इसके लिए भी तारीख निर्धारित कर दी है। इसलिए अब पीएनबी ने भी अपने ग्राहकों को दस अप्रैल तक का समय केवाईसी करने के लिए दिया है। ऐसे में आप यदि ब्रांच के आसपास हैं तो ब्रांच में जाकर अपना केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी पीएनबी ऐप के माध्यम से केवाईसी करवा सकते हैं।
ऑनलाइन ऐप के जरिये करवाएं केवाईसी
पीएनबी अपनी सभी सुविधाओं का प्रयोग करने के लिए PNB ONE ऐप का प्रयोग करता है। इस ऐप के जरिये आप लेनदेन, बैंलेस देखने तथा स्टेटमेंट ले सकते हैं। यदि आपको मोबाइल में पीएनबी-वन ऐप है तो आप केवाईसी कर सकते हैं। यदि नहीं है तो फिर आपको सबसे पहले
Google Play Store या Apple App Store से पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस पर लॉगइन करें या फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए आपके पास अपना कस्टमर आईडी होना चाहिए। जब आप इस ऐप में रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो आप इस ऐप के ऑपशन पर जाएंगे और चेक करें कि आपको केवाईसी कहीं पेंडिंग तो नहीं। इसके लिए एक स्टेटस पेंडिंग आप्शन मिलेगा। यदि यहां पर अपडेट लिखा है तो आप इसपर क्लिक करके अपना केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद आपके पास ओटीपी आएगा, जिससे आप अपनी पहचान को वेरिफाई कर सकते हैं।
केवाईसी के लिए आपको अपना आधार नंबर जोड़ना पड़ेगा और आधार नंबर को वेरिफाई करने के लिए फिर से आपके पास ओटीपी आएगा, जो आपको दर्ज करना पड़ेगा। बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी ओटीपी आएगा, जो आपकाे दर्ज करना पड़ेगा। सभी ओटीपी सत्यापन होने के बाद आपका केवाईसी हो जाएगा। आप यदि पीएनबी वन ऐप के जरिये केवाईसी पूरा करते हैं तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है।
ऑफलाइन का तरीका
यदि आप ऑफलाइन केवाईसी करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बैंक में जाना पड़ेगा। आप अपने नजदीक की किसी भी पीएनबी ब्रांच में जा सकते हैं। यहां पर एक केवाईसी के लिए आपको फार्म भरना पड़ेगा। इस फार्म के साथ आपको अपना पैन नंबर, आधार कार्ड तथा फोटो की प्रति लगानी पड़ेगी, जिसके बाद बैंक में आपका केवाईसी हो जाएगा। आपका केवाईसी पूरा होने के बाद आपको इसकी जानकारी एक मैसेज के माध्यम से मिलेगी।