November 21, 2024

82 मौतों का जिम्‍मेदार कौन,स्थानीय लोगों के आगाह करने पर भी नहीं जागी सरकार?

झाबुआ 12सितम्बर (इ खबरटुडे)। मध्‍य प्रदेश के झाबुआ के पास पेटलावद में शनिवार को हुए जिस ब्‍लास्‍ट में 82 से ज्‍यादा लोगों की जानें गईं और 120 से ज्‍यादा लोग घायल हुए, उसमें अब सरकारी लापरवाही की बात सामने आ रही है। यही नहीं, कुछ चश्‍मदीदों के मुताबिक कई स्‍कूली बच्‍चों की भी जान गई है।
लापरवाही कैसे?
ब्लास्ट एक स्‍टोर में हुआ, जहां माइनिंग में काम आने वाले एक्स्प्लोसिव रखे थे। वहां आग लगने के बाद उसने पास के रेस्टॉरेंट को भी चपेट में ले लिया और वहां पर हर ओर लाशें बिछ गईं।
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले लोगों ने एसडीएम से शिकायत की थी कि रिहायशी इलाके में विस्‍फोटक रखना खतरनाक है। लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया।
सरकार खामोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने जनसुनवाई में एसडीएम को बताया था कि एक घर में बहुत ज्यादा एक्स्प्लोसिव बेचने के लिए रखा है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हादसे के बाद एडमिनिस्ट्रेशन यह तो कह रहा है कि एक्स्प्लोसिव गैरकानूनी नहीं था और उसे बचने का लायसेंस भी दिया गया था। लेकिन इस बात पर कोई अफसर टिप्पणी नहीं कर रहा कि सारे मानकों का पालन हो रहा था या नहीं?
मरने वालों में स्‍कूली बच्‍चे भी
जहां घटना हुई, उसके आसपास पांच स्कूल हैं। हादसे के वक्‍त वहां मौजूद रहे विनोद काग ने बताया कि सुबह कई बच्चे इसी रास्ते से स्कूल जाते हैं। मरने वालों में कुछ मासूम बच्चे भी हो सकते हैं। मेरे सामने कुछ बच्चों को अस्पताल भेजा गया था, जिनकी हालात गंभीर थी।

चारों तरफ बिखरा था खून
वहां पहुंचते ही जो नज़ारा सामने दिखा, उससे रूह कांप गई। सेठिया रेस्टोरेंट के सामने 100 से 150 लोग पड़े थे। कई तो मर गए थे, बाकी कराह रहे थे। चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। थोड़ी देर तक तो कुछ समझ ही नहीं आया। तभी वहां कुछ और लोग दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट के पास ब्लास्ट हुआ था, फिर रेस्टोरेंट में भी धमाका हुआ। हमने तुरंत अपने-अपने दोस्तों को फोन किया और लोगों को निकालने में जुट गए।

मलबा हटाने गुजरात से गई टीम
ब्‍लास्‍ट के बाद उस जगह लाशें बिछ गईं और मलबों का ढेर लग गया। मलबा हटाने के लिए नेशनल डिजैस्‍टर रेस्‍पॉन्‍स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम को लगाया गया। एनडीआरएफ के डीजी ओ.पी. सिंह ने दिल्‍ली से बताया कि गुजरात के वड़ोदरा से मलबा हटाने के लिए टीम भेजी गई। यह टीम मलबा हटाने में काम आने वाली खास मशीनों से लैस है।

You may have missed