रतलाम / सर्दी के कारण स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
रतलाम,08 जनवरी (इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में हो रही बर्फबारी से ठंडी हवाएं एमपी की तरफ आ रही हैं. इन हवाओं के कारण प्रदेश के कई जिलों में तापमान तेजी से गिरा है. ठंड के इस असर ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.
शीतलहर के कारण रतलाम जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है. रतलाम कलेक्टर ने नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों का समय सुबह 09 बजे बाद का निर्धारित किया है।