December 26, 2024

रतलाम / पोलो ग्राउण्ड टंकी के पास बनेगी 5 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया टंकी निर्माण का भूमि पूजन, मूक-बघिर विद्यार्थियों को महापौर प्रहलाद पटेल ने किया गजक का वितरण

19b82be0-9529-4310-a36b-4d4b27d656e4 (1)

रतलाम,25 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। अमृत 2.0 के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्मित की जाने वाली पेयजल टंकियों के तहत वार्ड क्रमांक 34 स्थित पोलोग्राउण्ड टंकी के पास 5 लाख लीटर क्षमता की नवीन पेयजल टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, मनोहर पोरवाल, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, हेमन्त राहौरी, महापौर परिषद सदस्य, पार्षद, क्षेत्रिय पार्षद योगेश पापटवाल व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।

महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर मूक-बघिर विधालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी 100 वीं जन्म जयंती मनाई तथा विद्यार्थियों को गजक के पैकेट का वितरण किया।

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि आज हम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जन्म जयंती के अवसर पर पेयजल टंकी का भूमि पूजन कर रहे है। उन्होने कहा कि हमारे भारत देश से जैसा प्यार अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किया गया है वैसा ही प्यार हमें देश से कराना चाहिये तथा देश के लिये समर्पित होना चाहिये।

महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के तहत नगर में 11 पेयजल टंकियों का निर्माण किया जाना है जिसके तहत आज छटी टंकी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। इस योजना के कार्यो का स्वंय मेरे द्वारा किया जा रहा है ताकि कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो।

उन्होने कहा कि नगर तथा नागरिकों के हित में नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि अपने शहर को स्वच्छ बनाने तथा स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने हेतु आप अपने घरो व दुकानों से निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य रामू भाई डाबी, पार्षद परमानन्द योगी, रणजीत टांक, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, राजेश माहेश्वरी, राजेन्द्र चौहान, रमेश पांचाल सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी के उद्बोधन को देखा व सुना
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जन्म जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र जी मोदी द्वारा केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास, ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना के लोकर्पण, 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों के भूमि पूजन व प्रथम किश्त वितरण तथा माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में स्टाम्प व सिक्का जारी करने के कार्यक्रम में दिये गये उद्बोधन को नगर निगम सभाग्रह में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना।

उक्त अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, महापौर परिषद सदस्य श्रीमती अनिता कटारा, पार्षद करण कैथवास, पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र चौहान, उपायुक्त करूणेश दण्डोतिया, पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र चौहान, कार्यपालन यंत्री राहूल जाखड़, उपयंत्री मनीष तिवारी, ब्रजेश कुशवाह सहित निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

लोक गीत व लोक नृत्यों ने किया नागरिकों का भरपुर मनोरंजन
नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के चौथे दिन निगम रंगमंच पर रानीसिंह राणा ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये लोक गीत-लोक नृत्यों ने नागरिकों का भरपुर मनोरंजन किया।

लोक गीत-लोक नृत्य कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री गणेश वंदना से हुई इसके बाद राजस्थान के प्रसिद्ध गायक मनोहर सुतार ने राजस्थानी लोक गीत सुन लो सांवरिया मंडफिया वारा, सांवरिया सेठ देदे, हल्दी घाटी में समर लड़ियो की सुमधुर प्रस्तुति दी। इसके बाद नृत्यांगनाओं द्वारा भवई, कालबेलिया, मोर-मोरनी, अग्नि मटका की प्रस्तुति देकर दर्शकों को आश्यचर्य चकित कर दिया। गायिका काजल द्वारा लोक गीत चालो रे चालो भगता त्रिवेणी का मेला मा, मोर बोले रे सांवरिया का दरबार में, कारियो कूद पड़ियो मेला में की प्रस्तुति दी।
प्रारंभ में कलाकारो का स्वागत पुश्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया गया।

मेले में आज मुकेश शर्मा की सिंगिंग नाईट
नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के पांचवे दिन 25 दिसम्बर बुधवार को निगम रंगमंच पर सांय 6 बजे से मुकेश शर्मा की सिंगिंग नाईट का आयोजन किया गया है।

महापौर माननीय प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद विशाल शर्मा व अक्षय संघवी, सामान्य प्रशासन समिति सदस्य परमानन्द योगी पंडित, बलराम भट्ट, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती धीरजकुवंर-किशोरसिंह राठौर, श्रीमती प्रीति-संजय कसेरा, श्रीमती कविता-सुनील महावर, श्रीमती मनीषा-विजयसिंह चौहान, राजस्व समिति सदस्य रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती निशा-पवन सोमानी, श्रीमती स्मिता-राजेश माहेश्वरी, श्रीमती अनिता-वसावा, श्रीमती भावना-हितेश पैमाल, श्रीमती उमा-रामचन्द्र डोई एवं समस्त पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि मेले के निगम रंगमंच पर आज आयोजित सिंगिंग नाईट में अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनावें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds