November 18, 2024

38 हजार गरीब महिलाओं को मिले नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन

भोपाल,27 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से भिण्ड जिले में 38 हजार गरीब महिलाओं को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिये गये है। अब इन महिलाओं को चूल्हे पर भोजन पकाने होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल गई है। जिले के 11 नगरीय निकायों और 6 विकासखण्डों में की ये गरीब महिलाएं पहले अपने परिवार का भोजन लकड़ी और कण्डे के उपयोग से चूल्हे पर बनाती थी।

त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में घर-घर जा कर जानकारी ली और इन महिलाओं को घरेलू गैस कनेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध करवाने की। अनुकरणीय पहल की। इसी का प्रतिफल रहा कि अब ये महिलाएँ खुशी-खुशी गैस चूल्हे पर स्वादिष्ट भोजन बनाकर परिवार को परोसति हैं। गोहद क्षेत्र की गुड्डन राणा, महादेवी, सावित्री देवी, रामबती बाई और मोनदेवी की तरह ही जिले की लाभान्वित 38 हजार महिलाये प्रंसन्न है।

You may have missed