November 23, 2024

2 व 3 अगस्त को स्कूलों में अवकाश घोषित

भारी वर्षा की चेतावनी के बाद जागा प्रशासन
रतलाम,1 अगस्त(इ खबरटुडे)इ खबर टुडे द्वारा प्रशासन की उदासीनता को रेखांकित किए जाने के बाद जिला प्रशासन की सुस्ती दूर हुई और भारी वर्षा की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए 2 व 3 अगस्त को निजी व शासकीय स्कूलों में अवकाश रखने के आदेश जारी किए गए।
उल्लेखनीय है कि इ खबर टुडे ने जब शाम को कलेक्टर राजीव दुबे से इस सम्बन्ध में पूछा था तब उनका कहना था कि अब तक  स्कूलों में अवकाश रखने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्हे यह भी बताया गया था कि उज्जैन कलेक्टर ने तो 31 जुलाई को ही निर्णय लेकर 1 व 2 अगस्त को स्कूल बन्द करने के आदेश जारी कर दिए थे। मौसम विभाग ने रतलाम में भी आगले चौबीस घण्टों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। ऐसी स्थिति में प्रशासन को त्वरित निर्णय लेना चाहिए था ,लेकिन अनिर्णय के आदी कलेक्टर देर शाम तक निर्णय ही नहीं ले पा रहे थे।
कलेक्टर राजीव दुबे से चर्चा के बाद इ खबरटुडे ने जब इस तथ्य को रेखांकित किया तो प्रशासन सुस्ती से जागा और आनन फानन ने अतिरक्त जिला दण्डाधिकारी को इस विषय पर निर्णय लेने को कहा गया। एडीएम निर्मल उपाध्याय ने त्वरित ढंग से निर्णय लेते हुए आगामी 2 व 3 अगस्त को सभी स्कूलों में अवकाश रखने के आदेश जारी कर दिए। उक्त आदेश शासकीय स्कूलों के साथ साथ सभी निजी स्कूलों पर भी लागू होगा।
स्कूलों में अवकाश रखे जाने के इस आदेश में रोचक तथ्य यह भी है कि शिक्षकों की स्थिति स्पष्ट नहीं है। पिछली बार जब स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था तब शिक्षकों से कहा गया था कि अवकाश सिर्फ छात्रों के लिए है शिक्षकों के लिए नहीं। अब हालत यह है कि मार्ग बन्द होने से जब छात्र स्कूल में नहीं जा सकते तो शिक्षक स्कूल में कैसे पंहुचेंगे? और यदि शिक्षक स्कूल में पंहुच भी गए तो वे वहां करेंगे क्या? शिक्षक वर्ग में इस विषय को लेकर असमंजस की स्थिति है और शिक्षकों के तथाकथित संगठन  भी ऐसी परिस्थिति में उलझन दूर करने की पहल करने की बजाय परिदृश्य से ही नदारद हो जाते है।

You may have missed