November 15, 2024

Agnipath Scheme : भारत बंद के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई, दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम में घंटों जाम लगा

नई दिल्ली,20जून(इ खबर टुडे)। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन कर नाराजगी जताई है। वहीं कई जगह तो हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं। बिहार में सरकारी संपत्तियों को इन प्रदर्शनों की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है। उधर कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर ट्रेन रोक दी गई। बाद में पुलिस ने ट्रेन रोकने वाले यूथ कांग्रेस के कार्यकताओं को हिरासत में ले लिया।

बिहार में रेलवे ने सोमवार को करीब 350 ट्रेनें नहीं चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही 20 जिलों में इंटरनेट सेवा सोमवार को भी बंद रहेगी। इस बीच, इस योजना के विरोध के बीच अब कई संगठनों ने आज यानि 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद के ऐलान के बाद राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भारत बंद की वजह से भीषण सड़क जाम देखने को मिला। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।

शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर ड्रोन कमरे से नजर रखी जा रही
जहानाबाद में शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर ड्रोन कमरे से नजर रखी जा रही है। जिले में इंटरनेट सुविधा को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है, क्योंकि सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिश किया गया था। इस मामले में अब तक कुल 43 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है, इधर रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि भारत बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी स्थिति में असामाजिक तत्वों ने निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।

शहर को पुलिस छावनी में तब्दील किया
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद करने का आह्वान किया गया था। लेकिन जहानाबाद में स्वतः बंद दिख रहा है। सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन दिख रहे हैं। कही कोई न तो आंदोलनकारी सड़क पर दिखे और न ही कोई राजनीतिक पार्टी के नेता। वहीं दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन सहित पुरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है साथ ही दलबल के साथ डीएम और एसपी सड़क पर गाड़ियों से गश्ती कर रहे हैं।

कांग्रेस का भारत बंद को समर्थन
कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां भी इस बंद का समर्थन कर रही हैं। कांग्रेस ने घोषणा की है कि इस योजना के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन किया जाएगा।

You may have missed

This will close in 0 seconds