कारोबारशहर-राज्य

17 लाख कर्मचारियों को होली से पहले बन गई मौज, 7 महीने के एरियर के साथ मार्च की सैलरी में डीए बढ़ोतरी का मिलेगा लाभ, आदेश जारी

Maharashtra DA Hike 2025 : फरवरी का महीना खत्म होने वाला है और मार्च में होली का त्यौहार आने वाला है। उस से पहले कर्मचारियों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है।

बता दे की महाराष्ट्र के लाखों सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों के लिए होली से पहले ही झूमने वाली खबर आ रही है। राज्य की महायुति सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने 17 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ते ( DA HIKE ) फिर बढ़ा दिया है। नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में एक बड़ी खबर ये भी है की 7 महीने के एरियर का लाभ भी मिलेगा।

राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी बढ़ा
वित्त विभाग के आदेश के अनुसार बता दे कि, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA ) 12 फीसदी बढ़ा दिया है, जिसके बाद डीए 443 फीसदी से बढ़कर 455 फीसदी तक पहुँच गया है।

नगद राशि के रूप में होगा भुगतान
वहीँ यह बढ़ोतरी 5वें वेतन आयोग के अनिर्धारित वेतनमान के तहत 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी मानी जाएगी, ऐसे में जुलाई 2024 से जनवरी 2025 का लाभ मिलने वाला है। भत्ते का भुगतान फरवरी 2025 के वेतन के साथ नकद राशि के रूप में किया जायगा।

देखें वित्त विभाग के जारी आदेश अनुसार
वित्त विभाग के आदेश के तहत, डीए बढ़ोतरी ( DA HIKE )से लगभग 17 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। महंगाई भत्ते के वितरण के संबंध में मौजूदा प्रक्रियाएं और प्रावधान भविष्य में भी लागू रहेंगे।

संशोधित महंगाई भत्ते पर व्यय सरकारी कर्मचारियों ( GOverment Employess) के लिए संबंधित वेतन और भत्ते के मद में आवंटित बजटीय प्रावधानों से पूरा किया जाएगा। अनुदान प्राप्त संस्थाओं और जिला परिषद कर्मचारियों के लिए व्यय को उनकी वित्तीय सहायता (Financial aid) के लिए निर्दिष्ट उप-शीर्षों के अंतर्गत दर्ज किया जाएगा।

Back to top button