mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

होम क्वारन्टीन किए जाने के बाद भी कार्यालय जाकर काम कर रही हैैं आबकारी अधिकारी,एक जैसे मामलों में प्रशासन का दोहरा रवैया

रतलाम,29 मई (इ खबरटुडे)। जिले के आबकारी विभाग में इन दिनों विचित्र स्थिति बनी हुई है। पूर्व में निलम्बित किए गए सहायक आबकारी आयुक्त उच्च न्यायालय का आदेश लेकर रतलाम में ज्वाइनिंग दे चुके हैैं,वहीं स्थानान्तरित होकर आई आबकारी अधिकारी नीरजा श्रीवास्तव भी कार्यालय में मौजूद है। जिला प्रशासन ने वैसे तो दोनो ही अधिकारियों को होम क्वारन्टीन कर दिया है,लेकिन महिला अधिकारी होम क्वारन्टीन होने के बावजूद रोजाना कार्यालय में पंहुचकर काम कर रही है। आबकारी विभाग के कर्मचारी भी इस बात से घबराये हुए हैैं।
उल्लेखनीय है कि रतलाम से हटाए गए सहायक आबकारी आयुक्त जगदीश राठी शासन के आदेश के विरुद्ध स्थगन आदेश लेकर आए है। उन्होने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रतलाम के आबकारी कार्यालय पंहुचकर एकतरफा चार्ज भी ले लिया था। लेकिन उन्हे हटाए जाने के दौरान शासन ने नीरजा श्रीवास्तव को रतलाम में पदस्थ किया था। सुश्री श्रीवास्तव भी रतलाम में पदभार ग्र्रहण कर चुकी थी। अब एक ही कार्यालय में दो दो अधिकारी हो गए थे।
चूंकि दोनो ही अधिकारी अन्यत्र स्थानों से रतलाम आए थे,इसलिए जिला प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए अधिकारिक तौर पर दोनों ही अधिकारियों को होम क्वारन्टीन कर दिया। श्री राठी के निवास पर तो होम क्वारन्टीन किए जाने की सूचना भी चिपका दी गई,जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि क्वारन्टीन अवधि के दौरान वे घर से बाहर नहीं निकल सकते। यदि इसका उल्लंघन किया जाता है,तो उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा सकती है।
दूसरी ओर सुश्री नीरजा श्रीवास्तव रतलाम आने के बाद सर्किट हाउस में रह रही हैैं इसलिए उन्हे सर्किट हाउस में ही होम क्वारन्टीन किया गया है। लेकिन सुश्री श्रीवास्तव पर होम क्वारन्टीन होने के बावजूद कमरे में रहने का प्रतिबन्ध नहीं है। वे होम क्वारन्टीन होने के बावजूद प्रतिदिन कार्यालय में जाकर काम कर रही है। एक जैसे दो मामलों में प्रशासन के दोहरे मानदण्डों को लेकर विभाग में चर्चा है कि जिला प्रशासन की शह हो तो क्वारन्टीन होने पर भी व्यक्ति कहीं भी आने जाने को स्वतंत्र होता है। जबकि यदि कोई सामान्य व्यक्ति यदि नियमों का इस तरह उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाती है। इसके अलावा आबकारी विभाग के कर्मचारी भी तनाव में है। बिना क्वारन्टीन हुए संक्रमण फैलने के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button