November 23, 2024

हरियाणा पंजाब जाकर तलाशेगी शराब तस्कर

उज्जैन,10 सितम्बर (इ खबरटुडे)। अब तक की सबसे बड़ी शराब तस्करी के आरोपियों को पुलिस ने अपने शिकंजें में कस कर जो सफलता हासिल की है। उसके बाद एक बार फिर स्थानीय पुलिस  दूसरे रायों में पहुंच कर शराब माफियाओं के तस्करों की तलाश में जुटेगी। इससे पहले स्थानीय पुलिस नकली नोटों के मामले में कई रायों में पहुंच चुकी है। कल शराब तस्करी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आज नीलगंगा पुलिस उन्हें न्यायालय में पेश करेगी जहां पुलिस रिमांड भी मांगेगी।
सोमवार अल सुबह इंदौर रोड़ के पंथपिपलई  क्षेत्र से पुलिस ने हरियाणा पासिग ट्रक क्रमांक एचआर 67 ए 3754 को पीछा करने के बाद बरामद किया था। जिसे नीलगंगा पुलिसचौकी ले जाने के बाद खोला गया तो उसमें से करीब 960 पेटियां विदेश शराब की बरामद की गई। मामले में पांच आरोपियों को शराब तस्करी के कारोबार में दोषी पाया गया था। जिसके बाद अब पुलिस उन्हें आज न्यायालय में पेश करेगी। जहां आरोपियों का रिमांड मांगा जायेगा। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस इस बात का पता लगायेगी कि कल जो शराब हरियाणा से गुजरात की और जा रही थी उसी तरह यह शराब उजैन में तो नहीं आती है। वहीं कल की तस्करी के मामले में पुलिस की टीमें हरियाणा और पंजाब भी जाकर शराब माफियाओं का सुराग तलाशेगी। मामले में अगर शराब माफिया पुलिस के हाथ लगते है तो उन्हें प्रोटेक्शन वारंट पर उौन भी लाया जायेगा। उजैन में पकड़ाई डेढ़ करोड़ रूपये की विदेशी शराब के मामले में पुलिस के हाथ  एक वेगनआर और उसका पुलिसकर्मी मालिक  भी लगा है। जिसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस के सामने यह बात तो आ चुकी है कि उक्त पुलिसकर्मी पूर्व में भी इस तरह की गतिविधियों को हजारों लाखों रूपये लेकर अंजाम दे चुका है। हो सकता है पुलिस इस आरोपी पुलिसकर्मी की संपत्ति की जानकारी भी जुटा कर विशेष जांच करवाने के साथ अनुपातहिन संपत्ति का मामला भी दर्ज करा सकती है।

You may have missed