January 23, 2025

सोमवार अब तक का सबसे गर्म दिन,दोपहर को पारा ४६ पर पंहुचा

hot day

रतलाम,29 अप्रैल (इ खबरटुडे)। इस बार गर्मी पिछले सारे रेकार्ड तोडती नजर आ रही है। सोमवार अब तक इस मौसम का सबसे गर्म दिन साबित हो रहा है। दोपहर को पारा 46 डिग्री तक जा पंहुचा। गर्मी का असर सडक़ों पर साफ देखा जा सकता है। सडक़ें सूनी हो गई है और लोग बेहद जरुरी काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं।
आमतौर पर अप्रैल के महीने में पारा इतना उपर नहीं चढता,लेकिन इस बार सोमवार को गर्मी ने पिछले सारे रेकार्ड तोड दिए। गर्मी के आंकडें ने 46 के अंक को छू लिया। इस जानलेवा गर्मी के चलते दोपहर के समय सडक़ों पर आवाजाही बेहद कम हो गई है। बेहद जरुरी काम होने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग गन्ने के रस की दुकानों का सहारा ले रहे है,तो कहीं नींबू पानी की मदद से गर्मी से लड रहे हैं।
तेज गर्मी के चलते घरों में चल रहे कूलर भी बेअसर साबित हो रहे हैं।

You may have missed