mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

सैलाना और ताल में भी प्याज की खरीदी होगी

रतलाम ,12 जून (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया हैं कि मंगलवार 13 जून से सैलाना और ताल कृषि उपज मण्डियों में भी प्याज की खरीदी प्रारम्भ हो जायेगी। उन्होने कहा हैं कि रतलाम कृषि उपज मण्डी में प्याज की आवक ज्यादा होने के कारण सैलाना कृषि उपज मण्डी में प्याज की खरीदी प्रारम्भ की जा रही है।इसी प्रकार से ताल कृषि उपज मण्डी में भी मंगलवार से प्याज की खरीदी प्रारम्भ होगी। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया हैं कि रतलाम में मंगलवार को आगामी दिनांकों के लिये मात्र नौ ट्रालियांे के लिये ही टोकन दिये जा सकेगें।

इसके बाद जो किसान टोकन प्राप्त नहीं कर सकेगें व अपनी उपज को लेकर सैलाना कृषि उपज मण्डी में जाये ताकि उन्हें प्याज निर्धारित मूल्य पर बेचने में सुविधा हो सकें। ताल के कृषकों को जावरा तक नहीं आना पड़े इस हेतु ताल कृषि उपज मण्डी में भी मंगलवार से प्याज की खरीदी की जावेगी।

Back to top button