mainखबरे जिलों सेमध्य प्रदेशरतलाम

सीटीआई खिलजी का निधन

रतलाम,13 फरवरी(इ खबरटुडे)। रेलवे के सीटीआई हाफिज उर्र रहमान खिलजी (53) का मंगलवार को इंदौर में निधन हो गया। बुधवार को सुबह उन्हें रतलाम स्थित पैतृक निवास वकील कालोनी कालिका माता मंदिर के पास लाया गया। श्री खिलजी सेवानिवृत खाद्य निरीक्षक हाजी टीएम खिलजी के सबसे बड़े पुत्र व कर सलाहकार जमील, शिक्षक जाकिर और जमाल खिलजी के बड़े भाई थे।

जनाजे में समाजजनों के अलावा अन्य समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए। कब्रस्तान में मंडल रेल कार्यालय के सीनियर डीसीएम वाणिज्य सुनील कुमार मीणा, डिप्टी एस एस श्री चाको, राजकुमार शुक्ला सहित रेलवे के साथी कर्मचरियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button