सीएम शिवराज का मेगा शो शुरू, गायिका अलका ने प्रस्तुति दी
भोपाल,04दिसम्बर(इ खबरटुडे)। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रशिक्षण सम्मेलन रविवार को राजधानी के जंबूरी मैदान पर शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मेलन में गरीबों से जुड़ी नई घोषणाएं कर सकते हैं। गायिका अलका याग्निक अपनी आवाज से लोगों को प्रभावित कर रही हैं।
लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह और भोपाल के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने शनिवार को जंबूरी मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था। आयोजन स्थल को आयोजन स्थल पर बनाए गए 9 जोन, 21 सेक्टर और 84 सब सेक्टर में बांटा गया है। वहीं 5 डोम में प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें पिछले 11 साल में प्रदेश सरकार के योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सम्मेलन में चार लाख लोगों के जुटने का दावा है।
सम्मेलन स्थल के लिए 11 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। भोपाल के बाहर से आने वाली बसों के लिए बड़े स्तर पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए सभा स्थल पर भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए अलग से फूड जोन बनाया गया है।