mainब्रेकिंग न्यूज़मंदसौर

सीएम ने किया प्रदेश की सबसे बड़ी हवाई पट्टी का लोकार्पण –

मंदसौर ,17 जनवरी (इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को प्रदेश की सबसे बड़ी हवाई पट्टी का औपचारिक लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें विकास की ओर ध्यान देना है। उनका कहना था कि कृषि को लाभ का धंधा बनाने और वेल्यू एडिशन के प्रयास किए जाएंगे।सीएम के साथ नरोत्तम मिश्रा भी मंदसौर पहुंचे
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश कानून व्यवस्था को लेकर अफसरों की ओर इशारा करते हुए फटकार लगाई और बोले कि कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम के साथ नरोत्तम मिश्रा भी मंदसौर पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने और राहुल से मुलाक़ात पर तंज कसते हुए कहा कि अब वे दो हो गए हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर नरोत्तम मिश्रा का कहना था कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी।

Related Articles

Back to top button