November 23, 2024

सिंहस्थ 2016 हेतु कोई ढील बर्दाश्त नहीं की जायेगी – कलेक्टर

रतलाम 07अप्रैल(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सिंहस्थ 2016 महाकुम्भ की तैयारी हेतु जिले के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित सभी डी.एस.पी., टी.आई. तथा विभाग प्रमुखों के साथ आज बैठक की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने बताया कि उज्जैन जाने वालों वाहनों के लिये वर्तमान में 2 स्थानों पर चैकिंग पोस्ट तैयार कर ली गई है। रेल्वे विभाग ने कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस विभाग को पुरा सहयोग देने हेतु पत्र जारी कर दिये है। पत्रानुसार स्थानीय पुलिस प्रशासन, रेल्वे प्लेटफार्म सहित सभी प्रकार की
व्यवस्थाओं में जी.आर.पी.के साथ मिलकर सहयोग करेगा          
बैठक में चार स्थानों पर पड़ाव हेतु व्यवस्था की जाना तय किया गया ये स्थान ढोढर, भुतेड़ा, ताल एवं सातरूण्डा स्थानों पर चिन्हित किये गये है। इन स्थानों पर रूकने वाले व्यक्तियों के लिये पर्याप्त पानी, टेंट, लाईट, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। शिविरों का कार्य दिनांक 20 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जायेगा। हर शिविर में न्युनतम दो हजार व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित किया गया। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को निर्देशित किया कि वे शिविर स्थानों से सम्बद्ध एसडीएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों की बैठक आयोजित करें और सभी तैयारियाॅ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
 बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि वे पानी के टंेकर का इंतजाम कर टेंकर में पानी की टोटिया लगाकर तैयार करें।
चार स्थानों पर लगेगे शिविर – पुलिस अधीक्षक
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया गया कि आवश्यकता अनुसार फायर फाईटर की व्यवस्था करें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे चारों शिविर स्थानो ंके लिये चिकित्सकों की टीम, दवाईयाॅ एवं सभी आवश्यक उपकरण तैयार रखे। सभी थाना प्रभारियों एवं जन सामान्य के लिये पर्याप्त मात्रा में ओ.आर.एस. के घोल एवं क्लोरीन की गोलियाॅ की आपूर्ति भी सुनिश्चित कर ली जाये। कलेक्टर ने सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को सी.सी.टी.वी. कैमरा चालु रखने हेतु निर्देशित किया गया। स्थानीय रतलाम शहर में भी यात्रियों के भारी संख्या में पहुॅचने की सम्भावना को देखते हुए विशेष शिविर स्थल के रूप में नेहरू स्टेडियम को चिन्हित कर पर्याप्त व्यवस्थाएॅ करने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि माईक एवं पी.ए.सिस्टम की व्यवस्था दुरूस्त कर ली जाये। शिविर स्थलों हेतु युवा एवं सक्षम कोटवारों की ड््युटी पहले से तय कर दी जायें। चैकिंग पाईंट वाले स्थानों पर भी पंखे, कुलर आदि व्यवस्था की जा सकती है।
सिंहस्थ में रतलाम -उज्जैन की बीच चलेगी सात स्पेशल ट्रेने, सातों दिन – रेल्वे प्रबंधन
रेल्वे के प्रतिनिधियों से सिंहस्थ की तैयारियों के विषय में विस्तृत से चर्चा की गई। जिसें रेल्वे के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि रतलाम से उज्जैन मार्ग के लिये सात स्पेशल ट्रेन प्रारम्भ की जा रही है। जो सातों दिन सवारियों को लाना ले जाना करेगी। जबकि प्रतिदिन चलने वाली टेªन की संख्या चैदह है। इस प्रकार कुल 21 ट्रेन यात्रियों के लिये उपलब्ध रहेगी। अंतिम शाही स्नान के लिये नौ विशेष टेªन चलाने की व्यवस्था रेल्वे द्वारा करा ली गई है।
 ज्ञातव्य हैं कि एक टेªन में लगभग सात हजार व्यक्ति आना – जाना करते है। इस प्रकार अधिक लोगों की सम्भावनाओं को देखते हुए पानी एवं भोजन की व्यवस्था कर ली गई है। प्याऊ की व्यवस्था प्लेटफार्म के बाहर नियत की गई है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि फारेस्ट एवं एकसाईज के पुलिस कर्मियों की भी ड्युटी आवश्यकतानुसार लगाई जा सकती है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दसिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 27 प्रेरक स्वेच्छा से अपनी सेवाएॅ प्रदान करेगे।

You may have missed