November 24, 2024

सजे शिवालय, आज दुल्हा बनेंगे महाकाल

रात से ही श्री महाकालेश्वर दर्शन के लिये कतारबध्द हुए श्रध्दालु की आस्था उमड़ी, 44 घंटों के लिये निरंतर खुले रहेंगे पट

उज्जैन 27 फरवरी (इ खबरटुडे) । बाबा महाकाल की नगरी महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व से ही शिव मय हो गई। देवालय सजे, शिवालय सजे। चारों ओर मंदिरों पर जगमग करती रोशनी शिवरात्रि उत्सव की धूम अपने में समेटे हुए हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए रात 10 बजे से ही श्रध्दालु जुटने शुरु हो गए थे। देर रात दर्शनों के लिए श्रध्दालुओं की कतार लग गई थी। बुधवार रात से मंदिर के पट 44 घंटे तक निरंतर खुले रहेंगे। बाबा महाकाल इस दौरान दुल्हा स्वरुप में श्रध्दालुओं को दर्शन देंगे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में 19 फरवरी से शिव नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। परंपरानुसार प्रतिदिन भगवान को विभिन्न स्वरुपों में सजाया गया। इसी के तहत बुधवार को बाबा ने शिव तांडव स्वरुप में श्रध्दालुओं को दर्शन दिये।

दोपहर में शासकीय पूजा

गुरुवार तड़के 2.30 बजे भस्मारती के लिये पट खुलने के साथ ही महाशिवरात्रि उत्सव श्री महाकालेश्वर मंदिर में चरम पर रहेगा। पिछले 9 दिनों से चले आ रहे उत्सव के तहत महाशिवरात्रि पर प्रात: 7.30 बजे दद्योदक आरती, 10.30 भोग आरती होगी। दोपहर 12.00 बजे परंपनुसार शासकीय तहसील पूजन में कलेक्टर उौन, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं तहसीलदार उौन द्वारा की जायेगी। इसके तहत अभिषेक-पूजन एवं अपरान्ह शासकीय पूजन के पश्चात होल्कर एवं सिंधिया परिवार द्वारा वंश परंपरानुसार अभिषेक पं. घनश्याम पुजारी द्वारा किया जावेगा। अभिषेक पश्चात सायं 6.30 की आरती होगी। रात्रि 9 बजे से कोटेश्वर महादेव का पंचामृत पूजन, सप्तधान अर्पण के बाद सेहरा श्रृंगार आरती होगी।

रात 11 बजे से महापूजा, अभिषेक

रात्रि 11 बजे से मंदिर गर्भगृह में श्री महाकालेश्वर भगवान की महापूजा एवं अभिषेक होगा। जिसमें अभिषेक (भस्म धूलन, रूद्राक्ष माला , भू शुध्दि, भूत शुध्दि, अंतर्मात्रिका, बर्हिर्मात्रिका, महान्यास, लघुन्यास, रूद्र पूजन, पंचवत्र पूजन) होगा। महापूजन के दौरान बाबा को पंचामृत (दूध, दही, शक्कर, शहद, घी) एवं पांच प्रकार के फलों के रस, गंगाजल, भांग आदि सामग्री के साथ केसर मिश्रित जल अर्पित किया जावेगा एवं गर्म जल से बाबा को स्नान कराया जावेगा। श्री महाकालेश्वर बाबा को शिव सहस्त्र नामावली से सवा लाख बिल्वपत्र अर्पित किये जावेंगे। इसके पश्चात भगवान को सप्तधान्य का मुखौटा धारण कराया जावेगा। सप्तधान्य (चावल, मूंग खड़ा, तिल, मसूर खड़ा, गेहू, जौं, साल) चढ़ाया जावेगा। बाबा को सवा मन फूलों का पुष्प मुकुट बांधा जावेगा तथा सोने के कुण्डल, छत्र व मोरपंख, सोने का त्रिपुण्ड से सुसजित किया जावेगा।

कल बंधेगा सवा मन फूलों का सेहरा

शुक्रवार 28 फरवरी को प्रात: 4 बजे बाबा को सवामन फूलों का सेहरा बंधेगा एवं प्रात: 6 बजे सेहरा दर्शन आरती होगी तथा बाबा महाकाल पर चांदी के बिल्वपत्र व सिक्के न्यौछावर किये जावेंगे। शुक्रवार को दिन की भस्मार्ती समाप्त होने तक मंदिर गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा। दोपहर 12 बजे भस्मार्ती होगी। प्रात: 7.30 एवं 10.30 की आरती वर्ष में एक बार दोपहर में होने वाली भस्मार्ती के पश्चात अपरान्ह: 2.30 पर होगी। समस्त पूजन पं. घनश्याम शर्मा (शासकीय पुजारी) के आचार्यत्व में होगा।

पगड़ी में मनोहारी दर्शन हुए

बुधवार को महाशिवरात्रि उत्सव के तहत बाबा महाकालेश्वर को लाल रंग के नवीन वस्त्र धारण करवाए गए साथ ही बाबा को शिव तांडव स्वरुप में सजाया गया। श्रृंगार के उपरांत बाबा को चांदी की नरमुंड माला, कुंडल, चंद्रमा के साथ ही फलों की माला एवं आकर्षक पगड़ी भी धारण करवाए गए। पगड़ी में बाबा महाकालेश्वर के मनोहारी दर्शन श्रध्दालुओं को हुए।

कलेक्टर-एसपी ने देखी व्यवस्थाएं

बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति बी.एम. शर्मा के साथ एसपी श्री अनुराग ने किया। उनके साथ मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक जयंत जोशी भी थे। महाशिवरात्रि पर्व पर 151 रुपये प्रति व्यक्ति दर्शन पास काउंटर जूता स्टैण्ड एवं पानी की व्यवस्था माधव सेवा न्यास महाराजवाड़ा, हरसिध्दि धर्मशाला, श्री महाकाल धर्मशाला के पीछे नगर निगम की दुकानों में रुद्र सागर की ओर 2 काउंटर चारधाम मंदिर के पास नूतन स्कूल परिसर में रहेंगे। साथ ही 151 प्रति व्यक्ति दर्शन पास काउंटर रेलवे स्टेशन पर भी रहेगा। प्रात: 4 बजे से भस्मारती समाप्त होने के बाद ये काउंटर प्रारंभ किये जायेंगे। इसी प्रकार प्रसाद काउंटर श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 2 काउंटर एवं निगम द्वार पर एक काउंटर, 1 काउंटर प्रशासनिक कार्यालय के पास स्थापित है। हरसिध्दि धर्मशाला श्री महाकाल धर्मशाला के पीछे नगर निगम की दुकानों में रुद्र सागर की ओर भी अस्थाई काउंटर स्थापित रहेंगे। खोया-पाया केन्द्र एवं वृध्द, नि:शक्तजनों के लिये पास की व्यवस्था महाराजवाड़ा परिसर में रहेगी। सामान्य दर्शनार्थी माधव सेवा न्यास से मंदिर प्रशासनिक कार्यालय के सामने से बेरिकेट्स, शहनाई गेट से विश्राम धाम सभा मंडप होते हुए नंदी हाल के पीछे से बेरिकेट्स से दर्शन करेंगे। 151 रुपये, वृध्द, असहाय, व्हील चेयर वाले दर्शनार्थी भस्मारती द्वार एटीएम के पास प्रवेश कर विश्रामधाम होते हुए सभामंडप से नंदीहाल के पीछे पहुंचकर बेरिकेट्स से दर्शन करेंगे। वीआईपी, पुजारी, पुरोहित परिवार, मीडियाकर्मी प्रवचन हाल के पीछे से प्रवेश करेंगे। महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों के लिये मंदिर प्रांगण में आकस्मिक चिकित्सा केन्द्र, प्रवचन हाल पुलिस चौकी, पुलिस कंट्रोल रुम में रहेगी। इसमें 24 घंटे सतत प्रशिक्षित चिकित्सक और चिकित्साकर्मी उपलब्ध रहेंगे। आपातकाल स्थिति में मंदिर की एम्बुलेंस एवं मंदिर का प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र भी चालू रहेगा।

ये रहेगी यातायात व्यवस्था

हरिफाटक पर भारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। जयसिंहपुरा होते हुए चारधाम मंदिर पर भी यात्री वाहन दो एवं चार पहिया वाहन पार्किंग किये जा सकेंगे। बड़नगर, आगर रोड से आने वाले वाहन व श्रध्दालुओं के वाहन जयसिंहपुरा होते हुए चारधाम मंदिर में पार्क हो सकेंगे। इसी प्रकार दोपहिया, चार पहिया वाहन बेगमबाग टर्निंग से होकर सरस्वती शिशु मंदिर महाकाल मैदान पर पार्किंग तक जा सकेंगे। पटनी बाजार, तोपखाना से आने वाले चार पहिया वाहन भी इसी मार्ग से इसी स्थान पर पार्क किये जा सकेंगे और वापसी भी इसी मार्ग से होगी। इंदौर-देवास से आने वाले वाहन हरिफाटक चौराहा, गधा पुलिया, पत्रकार कालोनी, रविदास नगर, जयसिंहपुरा, क्रासिंग होते हुए लालपुल टर्निंग से नृसिंह घाट पर पार्क होंगे। वापसी में लालपुल टर्निंग से होते हुए बड़नगर रोड से जायेंगे। गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, पटनी बाजार से आने वाले श्रध्दालु दोपहिया वाहन चौबीस खंबा माता मार्ग से क्षत्रिय समाज धर्मशाला से महाकाल थाने के सामने होकर महाराजवाड़ा विद्यालय के पीछे मैदान में पार्क कर सकेंगे। इसी मार्ग से वापसी होगी।

यहां सभी वाहन प्रतिबंधित

महाकाल घाटी से महाकाल मंदिर, महाकाल मैदान से महाकाल मंदिर तक, हरसिध्दि से महाकाल मंदिर, महाकाल थाने से महाकाल मंदिर तक सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। शासकीय वाहन, पुलिस वाहन चौबीस खंबा से छत्रपति शिवाजी स्टेच्यू से महाराजवाड़ा मैदान में पार्क होंगे। यही वापसी मार्ग भी रहेगा। ऑटो, टेम्पो 2 और 8 नंबर, दौलतगंज से तोपखाना होते हुए लोहे के पुल तक आ सकेंगे। दानीगेट से इसी मार्ग दौलतगंज से इंदौरगेट, गधा पुलिया, पत्रकार कालोनी, जयसिंहपुरा होते हुए अपने मार्ग पर जा सकेंगे। 9 नंबर टेम्पो बेगमबाग कालोनी से नलिया बाखल होकर लोहे के पुल तक आ-जा सकेंगे। महाकाल मंदिर दर्शन करने वाले दर्शनार्थी मंदिर के लिये हरिफाटक, जंतर-मंतर, वेधशाला, जयसिंहपुरा, रेलवे क्रासिंग होते हुए चारधाम मंदिर से जा सकेंगे। यह मार्ग एकांकी रहेगा। वापसी मार्ग हरसिध्दि चौराहा, नृसिंह घाट होते हुए लालपुल रेलवे ब्रिज के नीचे से जा सकेंगे। यह मार्ग एकांकी मार्ग रहेगा।

यहां भी होंगे आयोजन

मंगल गृह के उत्पत्ति स्थल श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर 5 क्ंविटल फरियाली की प्रसादी का भोग लगाया जायेगा। साथ ही धार्मिक आयोजन के तहत सेहरा श्रृंगार होगा।
इंदौर टेक्सटाइल मिल परिसर स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर पर प्रात: 6 बजे से अभिषेक पूजन, हवन, महारुद्राभिषेक होगा।
महाकाल मार्ग स्थित श्री शिर्डी साई बाबा मंदिर पर श्री वटवृक्ष महादेव मंदिर पर प्रात: 9 से 12 तक फलों के रस से रसाभिषेक पूजन होगा। दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ खिचड़ी प्रसादी वितरित की जायेगी।
श्री रामेश्वर नवयुवक मंडल गुरुवार को रात्रि 8 बजे दानीगेट पर गायक मास्टर राणा की भजन संध्या आयोजित होगी।
शर्मा बंधु नीलकंठेश्वर महादेव समिति भगोर जिला मंदसौर के तत्वावधान में भृगु ऋषि की तपोस्थली भगोर, चंबल नदी के किनारे वलंत-अमित शर्मा गुरुवार शाम से भजनों की प्रस्तुति देंगे।
क्रांतिकारियों का स्मरण एवं पूजन शाम 6 बजे शहीद स्मारक स्थल शहीद पार्क फ्रीगंज पर फरवरी माह में बलिदान दिवस, क्रांतिकारियों का स्मरण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा जायेगा।
मां भद्रकाली मित्र मंडली उौन ने दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव गुरुवार-शुक्रवार को मनाया जायेगा। इसमें शिव आराधना और भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।

You may have missed