January 12, 2025

वाणिज्य महाविद्यालय में क्षमता से ज्यादा परीक्षार्थी दे रहे है परीक्षा, फर्नीचर भी निजी महाविद्यालय से मंगवाया

exam

रतलाम ,11 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। शहर के शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय में वर्तमान समय में काॅलेज की परीक्षा चल रही है और आलम यह है कि क्षमता से ज्याद परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। फर्नीचर की कमी के चलते निजी महाविद्यालयो से फर्नीचर मंगवाकर परीक्षाएॅ आयोजित करवाई जा रही है। अव्यवस्थाओ के चलते 753 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। खुद कामर्स काॅलेज के विद्यार्थी तो परीक्षा में सम्मिलीत हो रहे है साथ ही एसएसआईटी,राॅयल काॅलेज,लाॅ काॅलेज के विद्यार्थी भी परीक्षा दे रहे है। प्रशासन की इस अव्यवस्थाओ के चलते  काॅलेज की परीक्षा हो रही है।

शहर के एकमात्र शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय में परीक्षा के लिये फर्नीचर भी  नही है । ऐसे में निजी महाविद्यालयो से फर्नीचर की व्यवस्था में काॅलेज प्रशासन जुटा हुआ है। जानकारी के मुताबिक लगभग 750 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है और इतने परीक्षार्थीयो के बैठने की व्यवस्था काॅलेज प्रशासन के पास नही है। फिर भी परीक्षा हो ही जायेगी। व्यवस्था की नाकामी के चलते सरकारी कॉलोजों की परीक्षा चल रही है |

You may have missed