mainब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अनादि न्यूज़ चैनल के चीफ एडिटर बने

मन्दसौर,24 मई (इ खबरटुडे)। देश एव प्रदेश में अपनी तल्ख राजनीतिक टिपणियो से पहचाने जाने वाले भोपाल के वरिष्ठतम पत्रकार प्रकाश भटनागर अब इलेक्ट्रॉनिक मिडीया के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगे।

श्री भटनागर ने मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के अनादि न्यूज़ चैनल में एडिटर इन चीफ के पद पर ज्वाइन किया है अब तक वे एलएनसीटी ग्रुप के दैनिक एव साप्ताहिक प्रकाशन एलएन स्टार के प्रधान संपादक थे ।

उल्लेखनीय है कि श्री भटनागर मूलतः मन्दसौर के निवासी होकर 1987 से अब तक भोपाल में प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में थे। श्री भटनागर देशबन्धु रायपुर, दैनिक भास्कर,और दैनिक जागरण के समाचार संपादक रह चुके है और प्रदेश के बड़े राजनीतिक विश्लेषक माने जाते है।

Back to top button