January 27, 2025

लापता व्यापारी का शव नदी में मिला, कल पत्नी ने कर ली थी खुदकुशी

body-in_shipra_

देवास,06 नवम्बर(इ खबरटुडे)। महू के किशनगंज निवासी गल्ला व्यापारी नवीन अग्रवाल का शव रविवार को शिप्रा नदी में तैरता मिला। शनिवार को उनकी कार लावारिस हालत में शिप्रा नदी के पुल पर मिली थी। लाश पुल से करीब 300 फीट दूर तैरते हुए मिली, व्यापारी के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। नवीन अग्रवाल शुक्रवार शाम से लापता थे, इस बीच शनिवार को उनकी पत्नी प्रीति अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी।

कार की साइड वाली सीट पर खून के छीटें मिले हैं। साथ ही उनका चश्मा व घड़ी भी टूटी मिली। कार में चाबी भी लगी हुई थी और पार्किंग लाइट्स चालू थी। मामले में औद्योगिक थाना पुलिस जांच कर रही है। नवीन अग्रवाल उम्र 44 साल देवास के व्यापारी को भुगतान करने का कह कर निकले थे लेकिन देर रात तक वह उनके पास नहीं पहुंचे। कार में नवीन का मोबाइल व कुछ कागजात व अन्य चीजें भी मिली। नवीन की पत्नी प्रीति व भाई मनीष रात को देवास के लिए निकल गए व देर रात वापस घर महू आ गए।

प्रीति अग्रवाल उम्र 40 साल ने शनिवार की सुबह कीटनाशक दवा पी ली। जिसे गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से इंदौर रैफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । नवीन- प्रीति के दो बच्चे है।

You may have missed