mainमध्य प्रदेशरतलाम

राष्ट्र जागरण में हमेशा संत समाज की प्रथम भूमिका रही – राजेश तिवारी

रतलाम,28 मई(इ खबरटुडे)।हमारे देश का आधार धर्म है। राष्ट्र जागरण में हमेशा संत समाज की प्रथम भूमिका रही भारत वर्ष पर कई आक्रमण हुए शक हूण,यवन,मुग़ल,अंग्रेजो ने बारी-बारी से देश की अखण्डता को खंडित करना चाहा फिर भी हमारी सनातन सभ्यता खत्म नहीं हुई। विश्व हिन्दू परिषद् वर्ग में उद्घाटन सत्र को सम्बोधित’ करते हुए कहा

इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद् मध्य क्षेत्र के मालवा/मध्यभारत प्रांतो का परिषद शिक्षा वर्ग हिमालय इंटरनेशन स्कूल रतलाम में२७,०५।,१७ से प्रारम्भ हुआ जो 5 जून साय तक चलेगा। परिषद् शिक्षा वर्ग में 58 जिलों से कार्यकर्ता भाग ले रहे है.परिषद् वर्ग में आये सभी विद्यार्थियों ने छत्रसाल एवं वीर सावरकर के जीवन को अपना आदर्श बनाकर जीवन जीने का संकल्प लिया।

Back to top button