Movie prime

रतलाम शहर में रहेगा टोटल लाकडाउन, शहर के अलावा पूरे जिले में खुल सकेगी किराना,सब्जी और फल फ्रूट आदि की दुकानें,एसी कूलर मैकेनिकों को भी काम करने की छूट

 
रतलाम शहर में रहेगा टोटल लाकडाउन, शहर के अलावा पूरे जिले में खुल सकेगी किराना,सब्जी और फल फ्रूट आदि की दुकानें,एसी कूलर मैकेनिकों को भी काम करने की छूट

रतलाम,14 अप्रैल(इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में दो कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आने के बाद नगर निगम सीमा क्षेत्र में लाक डाउन के कडे प्रतिबन्ध जारी रहेंगे,लेकिन शहर को छोडकर शेष जिले में नागरिकों को कुछ राहत दी गई है। नगर निगम सीमा के बाहर किराना दुकानें सुबह सात से ग्यारह बजे तक खुल सकेगी।
अपर कलेक्टर जमुना भिडे के हस्ताक्षरों से देर रात को नगर निगम सीमा और शेष जिले के लिए अलग अलग आदेश जारी किए गए। जारी आदेशों के अनुसार नगर निगम सीमा में टोटल लाक डाउन रहेगा। इस अवधि में किराना ,सब्जी आदि की दुकानें बन्द रहेगी। किराना दुकानों से केवल होम डिलेवरी हो सकेगी। मौसम को देखते हुए टीवी कूलर इत्यादि के मैकेनिकों को घर घर जाकर सेवाएं देने की छूट दी गई है।
इसके विपरित नगर निगम सीमा को छोडकर शेष जिले में किराना,सब्जी,फल फ्रूट आदि की दुकाने सुबह सात से ग्यारह बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा पूर्व मे लागू सभी प्रतिबन्ध यथावत रखे गए है।