January 23, 2025

रतलाम : लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण,आज भी मिले 12कोरोना पॉजिटिव मरीज

24_05_2020-corona_news

रतलाम 27सितंबर (इ खबर टुडे )। रतलाम जिले में कोरोना का क़हर लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रतिदिन रतलाम शहर सहित आसपास क्षेत्रों से कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे है। बावजूद आम लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनदेखी करते दिखाई देते है। रविवार को भी शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है।

जानकारी के अनुसार आज रतलाम के पैलेस रोड के 64 वर्षीय पुरुष, नया गांव के 44 वर्षीय पुरुष ,दीनदयाल नगर के 55 वर्षीय पुरुष ,तेजा नगर की 55 वर्ष की महिला, कोमल नगर की 62 वर्षीय महिला, इंदिरा नगर के 52 वर्षीय पुरुष ,न्यू रेलवे कॉलोनी के 46 वर्षीय पुरुष, श्रीराम नगर के 35 वर्षीय पुरुष, कर्नाटक चौराहे के 40 वर्षीय पुरुष, पुखराज रेसिडेंसी की 14 वर्षीय बालिका ,40 वर्षीय महिला, चपला खेड़ी आलोट की 42 वर्षीय महिला के सेम्पल पाजिटिव मिले हैं । इस प्रकार आज 12कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं ।

You may have missed