mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम :यूथ कांग्रेस द्वारा किसान बिल और बेरोजगारी को लेकर किया गया जोरदार प्रदर्शन :देखिये वीडियो

रतलाम,23 सितम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम के कोट चौराहे पर बुधवार सुबह 12:00 बजे रतलाम कांग्रेस यूथ कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में किसान बिल और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया, इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदर्शन के दौरान कोर्ट चौराहे पर 3 घंटे से भी अधिक समय यातायात बांधित रहा। वही प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भाजपा विरोधी पोस्टर हाथ पकड़े हुए दिखाई दिये।

जानकारी के अनुसार यूथ कांग्रेस के सदस्य द्वारा चौराहे पर केले का ठेला लगाते हुए युवाओं की बेरोजगारी का प्रदर्शन किया गया। इस बीच नेता प्रतिपक्ष यास्मिन शेरानी द्वारा केले भी बेचे गए। इस दौरान यास्मिन शेरानी ने बताया कि बेरोजगारी के चलते युवाओं के पास अब केवल केले के ठेले और चाय बेचने का काम ही रह गया है, प्रदेश की निकम्मी सरकार के चलते हैं आज इस प्रकार के हालात निर्मित हुए है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पार्टी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गये । इस दौरान रतलाम शहर के सभी थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी इशिता शेरा भी प्रदर्शन में शामिल हुई। इशिता शेरा ने भी सरकार द्वारा वर्तमान में पारित किये गए किसान बिल को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा की कड़ी आलोचना की ।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला भी जलाया गया। इसके बाद कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसान बिल को लेकर एवं प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लिखते हुए पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर रतलाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button