February 1, 2025

रतलाम में सात कोरोना पाजिटिव और मिले,संक्रमितों की कुल संख्या बढकर हुई 118,एक मरीज जावरा से जबकि 6 रतलाम से

corona

रतलाम,16 जून (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ रहे है। मंगलवार देर रात को फिर सात नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैैं। इनमें एक मरीज जावरा से है जबकि छ: रतलाम से है।
जिला प्रशासन से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार,मेडीकल कालेज से देर रात को 76 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से सात सैम्पल पाजिटिव पाए गए हैैं। इन सात कोरोना पजिटिव मरीजों में से एक मरीज जावरा का है,जबकि छ: मरीज रतलाम के है। आज जो सात कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैैं उनमें से पांच मरीज तो पूर्व से कोरोना पाजिटिव पाए मरीजों के कांटेक्ट में थे,जबकि एक मरीज फीवर क्लिनीक की जांच से पाजिटिव पाया गया है,और एक मरीज एक निजी चिकित्सक द्वारा रैफर किया गया है।
इन सात नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या 118 हो गई है। इनमें से 77 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है,जबकि 36 एक्टिव मरीज मेडीकल कालेज में उपचाररत है। इन सभी की स्थिति स्थिर बताई गई है।

You may have missed