November 22, 2024

रतलाम में अब तक ४६ इंच वर्षा

जिले में औसत  36.5 इंच  (912 मि.मी.) वर्षा दर्ज
रतलाम 22अगस्त जिले में अब तक 36.5 इंच (912.2मि.मी.)औसत बारिश हो चुकी है। यह गत वर्ष से 9  इंच (220.7मि.मी.) तथा औसत सामान्य वर्षा से 16.3 मि.मी.अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 28  इंच (691.5 मि.मी.)वर्षा हुई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 36 इंच (895.9 मि.मी.)है।
जिले में विगत 24 घंटे मे 1.5 इंच (35.7 मि.मी.)औसत वर्षा रेकार्ड की गई। इस दौरान आलोट में 2.5  इंच (68 मि.मी.),जावरा में 2 इंच (51.5 मि.मी.), पिपलौदा में 1 इंच (25 मि.मी.),बाजना में 7 मि.मी.,रतलाम में 1 इंच (30.2 मि.मी.) तथा सैलाना विकासखण्ड में 1 इंच (33 मि.मी.) वर्षा हुई।
चालू मानसून सत्र में 23 अगस्त 2013 तक जिले में सर्वाधिक वर्षा रतलाम में 46 इंच (1149.6 मि.मी.)तथा सबसे कम जावरा में 30 इंच (750.8 मि.मी.)दर्ज हुई। इसके अलावा आलोट में 38इंच  (860.2 मि.मी.), पिपलौदा में 33इंच  (838मि.मी.),बाजना में 34 इंच (840 मि.मी.)तथा सैलाना विकासखण्ड में 41 इंच  (1034.6 मि.मी.)वर्षा हुई है। जबकि गतवर्ष उक्तावधि में आलोट में 678.4मि.मी.,जावरा में 677मि.मी.,पिपलौदा में 653 मि.मी.,बाजना में 690 मि.मी.,रतलाम में 689.6 मि.मी. तथा सैलाना विकासखण्ड में 761.1 मि.मी.वर्षा हुई थी।

You may have missed