November 23, 2024

मानसिक रोगी महिला को सकुषल घर भिजवाया – गोविंद काकानी

रतलाम 7 मार्च (ई खबर टुडे)।  काकानी सोशल वेलफेयर फाउण्डेषन के सचिव एवं मानव सेवा समिति रक्तदान प्रभारी गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्योत्सना पति निरंजन प्रजापति उम्र 25 वर्श निवासी बीस नगर गुजरात से घर पर बिना बताये निकल गई।

 जम्मूतवी टेªन में बैठकर वह अपने घर उड़ीसा की ओर जाने हेतु बैठ गई। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से ट्रेन में वह किसी से भी बात नहीं कर रही थी। महिला की स्थिति को देखते हुए किसी मुसाफिर ने 182 पर जानकारी दी।
उक्त जानकारी पर रेलवे के आर.पी.एफ. जवानों ने महिला को ढूढ़कर रतलाम जी.आर.पी. थाना को भिजवा दिया। महिला के मानसिक रोगी होने से उसको रखने की समस्या खड़ी हुई । जी.आर.पी. ने रत्नपुरी सेवा समर्पण फाउण्डेषन, रतलाम की सचिव शबाना खान के साथ महिला को महिला थाना औद्योगिक क्षेत्र भिजवाया। थाने से फोन कर शबाना खान ने काकानी सोशल वेलफेयर फाउण्डेषन के सचिव एवं मानव सेवा समिति के रक्तदान प्रभारी गोविंद काकानी से महिला की मदद करने हेतु बुलवाया जिस पर उन्होंने महिला थाना पहुॅचकर महिला से जानकारी प्राप्त करने हेतु उसके मन पसंद का भोजन मंगवाकर चर्चा शुरू करी। थोड़ी देर की आत्मियता में उससे जानकारी मिलनी शुरू हो गई। इन दो घण्टों की मेहनत रंग लाई और पुलिस विभाग के सत्येन्द्र यादव (ए.एस.आई.) के साथ मिलकर महिला के  बीस नगर गुजरात थाने पर संपर्क किया । जहॉ पर उसके नाम की गुमषुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। वहॉ के ए.एस.आई. प्रहलादभाई से गोविंद काकानी ने पूरी घटना की जानकारी प्राप्त कर उन्हंि घरवालों के साथ रतलाम षीघ्र लेने आने हेतु कहा क्योकि महिला बार-बार बाहर निकलने का और भागने का प्रयत्न कर रही थी।
इस बीच जानकारी में महिला ज्योत्सना ने बताया कि उसका विवाह बीस दिन पूर्व ही हुआ था। विवाह के पूर्व अपने पिता सुदर्षन साहु, लक्ष्मी नरसिंह नगर बोरमपुर, उड़ीसा में रहती थी। जहॉ पर उसकी बड़ी बहन बोनीता, छोटी बहन ममता व भाई आदि रहते है। पिताजी की गोली-बिस्किट की दुकान वहॉ पर है।  उक्त जानकारी प्राप्त होने पर उड़ीसा थाना बड़ा बाजार बोरमपुर, उड़ीसा भी संपर्क कर मिली जानकारी को ज्योत्सना के पिता सुदर्षन साहु को बताने का प्रयास किया।
कल शाम गुजरात पुलिस के साथ पति निरंजन व उनका मित्र ज्योत्सना को लेने रतलाम पहुॅचे। पुलिस की निगरानी में वापस गुजरात भेजने के पहले उसके परिवार से उड़ीसा फोन लगाकर घटना की जानकारी से अवगत् कराया। घरवालों ने फोन पर ही ज्योत्सना को गुजरात वापस जाने को कहा।
इस प्रकार 24 घण्टे में ही मानसिक रोगी महिला ज्योत्सना पति निरंजन प्रजापति को समाजसेवी संगठन, आर.पी.एफ. जी.आर.पी. महिला थाना औद्योगिक क्षेत्र के सराहनीय संयुक्त प्रयासों से सकुषल वापस घर को भेज दिया गया।
गोविंद काकानी ने एक ही सप्ताह में प्रजापति समाज की दो मानसिक रोगी महिला को सकुषल घर पहुॅचाने में मदद करने वाले सभी सहयोगियों व संगठनों का आभार माना।
वानर के बच्चे का अंतिम संस्कार
मानव सेवा समिति के रक्तदान प्रभारी गोविन्द काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वानर का बच्चा जिला चिकित्सालय के सामने लगे ट्रांसफार्मर के तारों में करेंट लगने से चिपक गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। गोविंद काकानी ने घटना की जानकारी मिलने पर क्षैत्रीय रहवासी लोकेन्द्र राठौड़ (लेब टेक्नीशियन) के वाहन पर महू रोड़ भक्तन की बावडी मुक्तिधाम ले गये । जहॉ पर उक्त वानर के बच्चे को काकानी सोश्यल वेलफेयर समिति की सहायता से हिन्दु रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया।

You may have missed