January 23, 2025

महु में वकील की हत्या से रतलाम में आक्रोश

111

न्यायालयीन काम बंद कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

रतलाम,19 नवम्बर(इ खबरटुडे)।महू के वकील योगेश गर्ग की गोली मारकर हत्या किए जाने से रतलाम के अभिभाषकों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को उन्होंने कार्य से विरत रहकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एसडीएम नेहा भारतीय को ज्ञापन सौंपा। इसमें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू करने की मांग की गई। प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने की दशा में वकीलों को आत्मसुरक्षा के लिए हथियार लायसेंस देने की मागं भी की गई।

वकीलों के साथ इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं-जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष
जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष संजय पंवार और सचिव दीपक जोशी के नेतृत्व में वकीलों का समूह दोपहर में जिला न्यायालय से कलेक्टोरेट पहुंचा। इससे पूर्व सभी न्यायालयों में संघ द्वारा कार्य से विरत रहने की सूचना दे दी गई थी। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में वकीलों ने कहा कि महू के अधिवक्ता योगेश गर्ग की हत्या कर आरोपी भागने में सफल हो गए। वकीलों के साथ इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। शासन स्तर पर अपराधी तत्वों पर प्रभावी रोक नहीं लग रही है। इससे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना नितांत आवश्यक हो गया है। अभिभाषक संघ ने कई बार इस संबंध में मांग रखी है, लेकिन आज तक शासन ने पहल नहीं की है। यदि जल्द ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं हुआ और वकीलों को हथियार लायसेंस नहीं दिए गए, तो अभिभाषकगण अनिश्चितकाल के लिए कार्य से विरत रहने का निर्णय ले सकते हैं।

एसडीएम ने वकीलों को उनकी भावना शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान अभिभाषक संघ के महेशचंद्र वर्मा, चेतन केलवा, सौरभ सक्सेना, यज्ञेश बैरागी, रेखा सांकला, हरीसिंह गौढ़, शैलेंद्र शर्मा, अभय शर्मा, सुनीता वासनवाल, विवेक उपाध्याय, संजीवसिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह सोलंकी, कर्णसिंह राजावत, अरुण त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष उपाध्याय, अमीन खान, प्रकाश मजावदिया, आशुतोष अवस्थी, अशोक चौहान, अशोक शर्मा, लालचंद ऊबी आदि उपस्थित थे।

 

You may have missed