महापौर के लिए 6 और पार्षद पद के 89 फार्म लिए
नगरीय चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन एक भी फार्म दाखिल नहीं
रतलाम,5 नवंबर (इ खबरटुडे)। नगरीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया में नामांकन दाखिल करने के पहले दिन पूरे जिले में एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। हांलाकि जिला मुख्यालय पर रतलाम नगर निगम के महापौर पद के लिए छ: लोगों ने फार्म लिए जबकि पार्षद पद के लिए 89 फार्म लिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन पूरे जिले में एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया है।
डॉ गोयल ने चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। निर्वाचन के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों और पुलिस अधिकारियो की प्रशिक्षण कार्यशाला गुरुवार को आयोजित की गई है। मतदाता जागरुकता के लिए पृथक से कुछ मौलिक नए कार्यक्रम चालू किए जा रहे है,ताकि से मतदान प्रतिशत को पर्याप्त मात्रा में बढाया जा सके। इसी तरह शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए गुण्डा व असमाजिक तत्वों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए है। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर चौबीस घण्टे के भीतर निराकरण किया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नियमित प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी।