उज्जैन

महाकाल मंदिर में निर्माण के दौरान एक मजदूर की मौत

उज्जैन,25 फरवरी(इ खबरटुडे)।महाकाल मंदिर के निर्मग द्वार पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। महाकाल थाना पुलिस के अनुसार घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। मृतक का नाम सूरज लाला(21) निवासी निजातपुरा है।

जानकारी के मुताबिक सूरज ऊपर चढ़कर लाइट फिटिंग का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरा। नीचे रखा सरिया उसके सिर में घुस गया। हादसे के बाद मंदिर के कर्मचारी उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टनल खोलने की जल्दबाजी
गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में बनाई गई नई टनल खोलने की तैयारी है। इसी दौरान बिना सुरक्षा मानकों का ध्यान रखे तेजी से काम को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इसमें मंदिर प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। वर्ष 2011 में भी महाकाल टनल के निर्माण के दौरान दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button