mainरतलाम

मतदान प्रक्रिया की जानकारी एकत्र करने के लिये जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टीम गठित

रतलाम 10 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।नगर परिषद धामनोद के आम निर्वाचन तथा ग्राम पंचायत भदवासा के उप निर्वाचन के लिये 22 दिसम्बर को मतदान होगा। मतदान दलों के मतदान केन्द्रों पर पहुॅचने एवं पुरी मतदान प्रक्रिया की जानकारी एकत्र करने के लिये जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टीम गठित की गई है। टीम लीडर का दायित्व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रतलाम एम.एल.मेहरा को सौपा गया है।
मतगणना 26 दिसम्बर को
नगर परिषद धामनोद के आम निर्वाचन के क्रम में मतगणना का कार्य 26 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से शासकीय बालक प्रा.वि. धामनोद में किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक एम.एस.भिलाला, (सेवा निवृत्त आई.ए.एस.) प्रत्येक गणना राउण्ड में रेण्डमली प्रशिक्षण करेगें।इस कार्य के सम्पादन में निर्वाचन प्रेक्षक के सहयोग के लिये भू-संरक्षण सर्वे अधिकारी पी.के.गुप्ता एवं राकेश जैन को नियोजित किया गया है।

Back to top button