November 23, 2024

मतगणना कार्य में अपने दायित्व का गंभीरता से पालन करें

वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी

रतलाम 7 मई (इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 16 मई को शासकीय कन्या महाविद्यालय में रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना का कार्य होगा। मतगणना प्रात:8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। मतगणना कार्य के लिए नियुक्त किए गए कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रात:6 बजे उपस्थित होना है। सभी मतगणनाकर्मियों को अपने कार्य के प्रति गंभीरता बरतते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। यह बात उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार धोका ने मतगणना कार्य के लिए नियोजित गणना पर्यवेक्षकों,सहायक माइक्रो आब्जर्वर्स एवं गणना अभिकर्ताओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण में कही।
डा.आर.के.कटारे एवं डा.सुरेश कटारिया ने मतगणना संबधी प्रशिक्षण देते हुए गणना कार्य में प्रयोग में ली जाने वाली कन्ट्रोल यूनिट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मतगणना के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया एवं उसमें बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य की रिहर्सल 15 मई को दोपहर 3 बजे शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में होगी। इसमें सभी मतगणनाकर्मियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। गणना वाले दिन प्रात: उपस्थित होने पर गणना टेबल की जानकारी गणनाकर्मियों को मिल सकेगी। गणना कार्य के लिए नियोजितकर्मी अपने साथ मोबाईल या अन्य सामग्री न लाए। अपने साथ अपना प्रवेश-पत्र अवश्य लाएं और इसे अपनी शर्ट पर लगाएं। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कर्मियों की जिज्ञासा का समाधान भी किया गया।

मतगणना के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी

रतलाम 7 मई (इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन-2014 के लिए 16 मई को प्रात:8 बजे शासकीय कन्या महाविद्यालय में आरंभ होने वाली मतगणना के लिए कलेक्टर डा.संजय गोयल ने पांच वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे हैं।
उक्त वरिष्ठ अधिकारी मतगणना कार्य के लिए निर्धारित कक्षों में नियत समय पर गणना प्रारंभ कराने,समय पर मशीनें गणना टेबल पर उपलब्ध कराने, प्रत्येक राऊण्ड के परिणामों की उद्घोषणा कराने एवं प्रत्येक राऊण्ड का गणना परिणाम पत्रक सारणीकरण कक्ष में भेजने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का सतत् पर्यवेक्षण करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सी.एल.पासी को 219-रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र, जिला शिक्षा अधिकारी  जे.के.शर्मा को 220-रतलाम सिटी विधानसभा क्षेत्र, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मधु गुप्ता को 221-सैलाना विधानसभा क्षेत्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाजना एस.एस.बघेल को 222- जावरा विधानसभा क्षेत्र तथा उप संचालक उद्यानिकी  के.के.गिरवार को 223-आलोट विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं।

You may have missed