मध्य प्रदेश

मंदसौर से भोपाल आ रही एक स्लीपर कोच पलटी

सीहोर,1मई(इ खबरटुडे)|मंदसौर से भोपाल आ रही एक स्लीपर कोच आज सुबह भोपाल-इंदौर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार करीब 12 यात्री घायल हो गए।

चालक को नींद का झोंका आने पर यह दुर्घटना हुई
जानकारी के मुताबिक मंदसौर-भोपाल चलने वाली स्लीपर कोच आज सुबह सीहोर के पास गुडवेला में अनियंत्रित होकर पलट गई। स्लीपर कोच के चालक को नींद का झोंका आने पर यह दुर्घटना हुई। इसमें मंदसौर के महेश पुत्र गेंदालाल, विश्वजीत पुत्र लोकेंद्र, सुरेंद्र पुत्र राजेंद्र, मेहरबान पुत्र रजुवन, सूरज पुत्र प्रहलाद व उसकी बहन ज्योति, लोकेंद्र पुत्र धर्मेंद्र, करुणा पुत्री सुरेंद्र, बांसवाड़ा के सुरजी पुत्र लाबू आदि को चोंटें आई हैं।

Related Articles

Back to top button