January 23, 2025

मंदसौर पर घिरे संकट के बादल ,मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़

corona

मंदसौर,30 अप्रैल (इ खबरटुडे)। महीने का आखिरी दिन मंदसौर जिले के लिए बुरी खबर लेकर आया । अधिकारिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है । सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है ।

ये सभी गुदरी स्थित कसाईवाडा निवासी 75 वर्षीय मृतक वृद्ध के परिजन बताए जा रहे है। इन संख्याओं के आधार पर जिला अब रेड जोन में चला गया है । वही अच्छी खबर यह है कि जिले में पहली कोरोना वायरस पॉजिटिव 24 वर्षीय युवती स्वस्थ हो गई है।

You may have missed