भारत पर्व में लोकतंत्र के रंग बिखरे
कलाकारों ने गणतंत्र दिवस की संध्या को सार्थक बनाया
रतलाम 27जनवरी(इ खबरटुडे)। भारतीय लोकतंत्र की गरिमामय अस्मिता का उत्सव भारत पर्व के रूप में मनाया गया। गणतंत्र दिवस की शाम को कालिका माता मंदिर परिसर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम महापौर श्रीमती सुनीता यार्दे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल मौजूद थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद जावरा-मंदसौर सुधीर गुप्ता ने की। कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया ततपश्चात कलेक्टर डा.संजय गोयल एवं पुलिस अधीक्षक डा. आशीष ने अतिथियों का स्वागत किया।जिला पंचायत के सीईओ हरजिंदरसिंह, अपर कलेक्टर कैलाश वानखेडे, एसडीएम रतलाम सुनील झा, रतलाम ग्रामीण अवधेश शर्मा, सैलाना वीरेंद्र कटारे ने अतिथियों एवं बाहर से आए कलाकारों का पुष्पहारों से स्वागत किया।
कार्यक्रम में भोपाल से आई सुश्री पूर्णिमा चतुर्वेदी एवं उनके दल के सदस्यांे व्दारा निमाड़ी गीतों की दी गई। इन्होंने गणेश वंदना से शुरूआत की और गीतों की प्रस्तुति से सारा माहौल देशभक्तिमय कर दिया। इसके उपरांत भोपाल से आए विख्यात दीप नर्तक रामचंद्र के. शर्मा ने दीप नृत्य की अद्वितीय प्रस्तुति दी जो दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही। इस अवसर पर शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। स्कूल ऑफ नर्सिंग की बालिकाओं ने बालिका बचाओ अभियान पर नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर एवं कु. देविका व्यास ने किया।
विकास कार्यों पर केन्द्रित प्रदर्शनी
भारत पर्व के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय व्दारा समारोह स्थल पर विकास कार्यों पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी का विधिवत् उद्घाटन सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, महापौर श्रीमती सुनीता यार्दे ने किया। इस प्रदर्शनी में जिले के विकास के लिए किए जा रहे प्रयत्नों से जुड़े महत्वपूर्ण क्षणों को प्रदर्शित किया गया ।
इस दौरान कलेक्टर डा.संजय गोयल,पुलिस अधीक्षक डा.आशीैष ,सीईओ हरजिंदरसिंह , अनुविभागीय अधिकारी सुनील कुमार झा,आयुक्त नगर निगम सोमनाथ झारिया,एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उपसंचालक जनसंपर्क क्रांतिदीप अलूने ने अतिथियों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों की जानकारी दी। प्रदर्शनी को गणमान्य अतिथियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी सराहा। प्रदर्शनी को उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने देखा तथा प्रदेश की विकास यात्रा को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित करने के प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक,पत्रकारगण उपस्थित थे।